सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Nine cows were loaded in oil tanker search near Kiratpur driver and operator absconding

Crime: जम्मू से चला टैंकर..यूपी थी मंजिल, पंजाब में तलाशी लेने पर उड़े होश, अंदर पेट्रोल-डीजल नहीं, क्या मिला?

संवाद न्यूज एजेंसी, कीरतपुर साहिब (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 24 Jul 2025 08:16 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के कीरतपुर के पास एक तेल टैंकर को रोका गया तो चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। जांच के दौरान टैंकर के अंदर से पेट्रोल-डीजल नहीं बल्कि नौ जिंदा गाय मिली हैं। 

Nine cows were loaded in oil tanker search near Kiratpur driver and operator absconding
पकड़ा गया तेल टैंकर। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जम्मू से उत्तर प्रदेश के लिए जा रहे तेल टैंकर को पंजाब में रोका गया। पंजाब के कीरतपुर साहिब में एक्साइज विभाग ने तलाशी लेने के लिए तेल टैंकर को रोका तो टैंकर में सवार चालक और परिचालक मौके से भाग गए। टैंकर की तलाशी ली गई तो अधिकारियों के होश उड़ गए। क्योंकि टैंकर में पेट्रोल या डीजल नहीं बल्कि ठूंस-ठूंस कर गोवंश भरे हुए थे। आरोपी टैंकर चालक जाफर अली (जम्मू) और सहचालक असलम (सहारनपुर) भागने में सफल हो गए। टैंकर को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

loader
Trending Videos


एक्साइज विभाग को कीरतपुर और हिमाचल प्रदेश के स्वारघाट के बीच गरा मोड़ में जब एक तेल टैंकर जांच के दौरान रोका तो उसमें से डीजल के बजाय 9 गायों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। अधिकारियों ने टैंकर चालक को जांच के लिए रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने वाहन रोकने के बजाय तेज रफ्तार में भगाना शुरू कर दिया। कुछ ही दूरी पर उसका संतुलन बिगड़ गया और टैंकर सड़क किनारे नाली में फंस गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

शातिर तरीके से मॉडिफाई किया था टैंकर, खिड़की नुमा दरवाजा मिला

शक होने पर राज्य कर व आबकारी विभाग ने टैंकर की गहनता से जांच की गई, तो अधिकारियों के भी होश उड़ गए। टैंकर के अंदर तेल के बजाय लगभग 9 गोवंश भरे हुए थे। जांच में खुलासा हुआ कि टैंकर को बेहद शातिर तरीके से मॉडिफाई किया गया था। पिछले हिस्से को काटकर उसमें खिड़की नुमा छिपा दरवाजा तैयार किया गया था, जिसे बाहर से पहचान पाना मुश्किल था। 

रैकेट की तह तक जाने के लिए जांच शुरू

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर को कब्जे में लेकर सभी गोवंश को सुरक्षित जकात गोशाला में पहुंचाया गया। फिलहाल स्वारघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे रैकेट की तह तक जाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। राज्य कर व आबकारी विभाग के अनुसार इस टैंकर को इंडियन ऑयल टैंकर के पैटर्न पर तैयार किया गया था। समाजसेवी मान सिंह धीमान ने कहा कि यह मामला न केवल कानून की धज्जियां उड़ाने वाला है, बल्कि पशु क्रूरता की शर्मनाक तस्वीर भी पेश करता है। 


यह भी पढ़ें: लव का द एंड: युवक और महिला के बीच प्रेम संबंध, आशिक के लिए छोड़ दिया था पति, दोनों ने एक साथ दी जान

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed