मध्य प्रदेश की खंडवा पुलिस ने बीते दिनों एक मस्जिद के इमाम को बगैर पुलिस की जानकारी में लाये, दूसरे प्रदेश से खंडवा आकर रहने के जुर्म में गिरफ्तार किया था। इस पर अब फायर ब्रांड एमआईएम नेता और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद से खंडवा एसपी को कानून का पाठ पढ़ाया है। इस पूरी कार्रवाई को ओवैसी ने इमाम के मुसलमान होने से जोड़ते हुए, खंडवा पुलिस के द्वारा धर्म विशेष के लोगों को टारगेट करने का आरोप लगाया है, जिसका वीडियो सामने आते ही जमकर वायरल हो रहा है। हैदराबाद में अपनी पार्टी के एक स्थानीय कार्यक्रम में AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने खंडवा एसपी मनोज कुमार राय को कानून का पाठ पढ़ाते हुए, खंडवा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है।
दरअसल बीते शनिवार 08 सितम्बर को खंडवा जिले की खालवा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम खारकला की मस्जिद मे एक व्यक्ति अख्तर रजा पिता बदरूददीन निवासी बिहार से यहां आकर रह रहा है। पुलिस के अनुसार उसे मस्जिद के सदर मोहम्मद हनीफ खान के द्वारा नमाज पढ़ाने हेतु वहां रखा गया था। इस सूचना पर पुलिस मस्जिद पहुंची थी, जहां मस्जिद के सदर हनीफ और मस्जिद में नमाज पढ़ाने वाले इमाम अख्तर रजा से पूछताछ की गई थी, जिसमें इमाम के वहां रहने की जानकारी 72 वर्षीय मस्जिद के सदर द्वारा थाना खालवा पर नही दी गई थी।
ये भी पढ़ें-
सीट के लिए बिफरा युवक, ट्रेन की छत पर दौड़ा, पकड़ने में पस्त हुआ रेल प्रशासन; जारी किया हाईअलर्ट
इस मामले को पुलिस ने जिला दंडाधिकारी खंडवा के द्वारा जारी किए गए बीएनएसएस की धारा 163 के दिशा निर्देशों का उल्लंघन माना था। जिसके बाद इस मामले में थाना प्रभारी खालवा जगदीश सिंधिया के द्वारा मस्जिद के इमाम और सदर दोनों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 223 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 319/25 दर्ज किया गया था। इस मामले को लेकर मुस्लिम समाज में जबरदस्त आक्रोश देखा गया था और स्थानीय मुस्लिम जन प्रतिनिधियों ने इसे ओवैसी तक पहुंचाया था। उसके बाद ओवैसी के द्वारा अपनी सभा के दौरान खंडवा एसपी को कानून का पाठ पढ़ाते हुए इसे इमाम के मुसलमान होने पर की गई कार्रवाई बताया है।