{"_id":"68c6f09c36cc812ec7003784","slug":"school-became-an-arena-assistant-slapped-the-headmaster-auraiya-news-c-211-1-aur1006-131529-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: स्कूल बना अखाड़ा, सहायक ने प्रधानाध्यापक को जड़ा थप्पड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: स्कूल बना अखाड़ा, सहायक ने प्रधानाध्यापक को जड़ा थप्पड़
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:13 PM IST
विज्ञापन

फोटो-14एयूआरपी 22- सहार ब्लॉक क्षेत्र के असू कंपोजिट स्कूल में भिड़े शिक्षक। स्रोत: सोशल मीडि
विज्ञापन
सहार। शनिवार को ब्लॉक क्षेत्र के असू कंपोजिट स्कूल में अखाड़े की स्थिति बन गई। यहां पर स्कूल की चाभी को लेकर सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। यह विवाद इतना बढ़ा कि सहायक अध्यापक ने प्रधानाध्यापक को थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया। अन्य शिक्षकों के दखल के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ लेकिन किसी ने इसी बीच मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। विभाग में खलबली मची हुई है। मामले में सोमवार को दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा।
सहार ब्लॉक के असू कंपोजिट स्कूल से यह हैरान करने वाली घटना सामने आई है। पर प्रधानाध्यापक राजकुमार ने बताया कि वो काफी समय से बीमार चल रहे हैं। उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। स्कूल की तीन चाभियां है। एक चाभी स्कूल के सहायक अध्यापक सुनीत यादव के पास भी रही है लेकिन वो लाते नहीं थे। जिसे लेकर सुनीत से चाबी वापस मांगी थी। फिर क्या था कहासुनी होने लगी। यहां तक कि उन पर हाथ चला दिया। गाली-गलौज भी कर दी। प्रधानाध्यापक ने यह भी बताया कि स्कूल में पहले छह अध्यापक थे लेकिन अब कंपोजिट हो जाने पर दो और अध्यापक आ गए हैं।
पहले सुनीत यादव इंचार्ज थे लेकिन कंपोजिट हो जाने पर वरिष्ठता के आधार पर उन्हें चार्ज मिला है। खास बात तो यह थी कि स्कूल में अन्य शिक्षकों व बच्चों के बीच भी यह गुटबाजी शुरू हो गई। सहार बीईओ उपेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। चाभी को लेकर प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के बीच विवाद हुआ था। दोनों से स्पष्टीकरण सोमवार को तलब किया जाएगा।

Trending Videos
सहार ब्लॉक के असू कंपोजिट स्कूल से यह हैरान करने वाली घटना सामने आई है। पर प्रधानाध्यापक राजकुमार ने बताया कि वो काफी समय से बीमार चल रहे हैं। उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। स्कूल की तीन चाभियां है। एक चाभी स्कूल के सहायक अध्यापक सुनीत यादव के पास भी रही है लेकिन वो लाते नहीं थे। जिसे लेकर सुनीत से चाबी वापस मांगी थी। फिर क्या था कहासुनी होने लगी। यहां तक कि उन पर हाथ चला दिया। गाली-गलौज भी कर दी। प्रधानाध्यापक ने यह भी बताया कि स्कूल में पहले छह अध्यापक थे लेकिन अब कंपोजिट हो जाने पर दो और अध्यापक आ गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले सुनीत यादव इंचार्ज थे लेकिन कंपोजिट हो जाने पर वरिष्ठता के आधार पर उन्हें चार्ज मिला है। खास बात तो यह थी कि स्कूल में अन्य शिक्षकों व बच्चों के बीच भी यह गुटबाजी शुरू हो गई। सहार बीईओ उपेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। चाभी को लेकर प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के बीच विवाद हुआ था। दोनों से स्पष्टीकरण सोमवार को तलब किया जाएगा।