{"_id":"68c6f2f10fe17595a008bdaa","slug":"drone-will-be-used-to-survey-the-manpooth-drain-it-will-be-cleaned-from-head-to-tail-auraiya-news-c-211-1-aur1006-131502-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: ड्रोन से मैनपूठ नाले का सर्वे, हेड से टेल तक होगा साफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: ड्रोन से मैनपूठ नाले का सर्वे, हेड से टेल तक होगा साफ
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:23 PM IST
विज्ञापन

फोटो-14एयूआरपी 10 - 14 सितंबर को छपी खबर। संवाद
विज्ञापन
औरैया। दिबियापुर से सटे घेरा, कैंझरी व जमुहां में जलमग्न 200 बीघा खेतों से अब पानी निकलेगा। यहां के किसानों को इससे निजात दिलाने को जिला प्रशासन ने ठोस प्लानिंग बनाई है। इसके लिए मैनपूठ नाले का हेड से लेकर टेल तक ड्रोन से हवाई सर्वे कराया जाएगा। चौड़ाई से लेकर गहराई तक भांपी जाएगी। इस सर्वे के बाद मैनपूठ नाले को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। जहां जो भी नाले पर अवैध निर्माण पाया गया। उसे जेसीबी से तोड़ा जाएगा।
साल 2019 से गांव घेरा, कैंझरी व जमुहां में जलभराव का कोढ़ है। यहां की जलनिकासी के लिए जिम्मेदार मैनपूठ नाले में हेड से टेल तक कई उतार चढ़ाव है। किसानों का आरोप है कि फफूंद रोड से ककराही तक मैनपूठ नाला आठ फीट की जगह महज दो से डेढ़ फीट का ही है। ऐसे में उनके गांवों के खेत साल के आठ माह जलनिकासी अवरुद्ध होने की वजह से जलमग्न रहते हैं। फसलें भी नहीं उग पा रही है। लगातार शिकायतों के बाद भी इस नाले को कब्जामुक्त नहीं कराया जा रहा था। इस समस्या को अमर उजाला ने मुद्दा बनाते हुए प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसे संज्ञान में लेकर डीएम ने तहसील प्रशासन को मैनपूठ नाले को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं।
इस कवायद के पहले चरण में राजस्व टीम नाले का ड्रोन से सर्वे करेगी। छह किमी दायरे में हेड से टेल तक नाले की चौड़ाई व गहराई का आकलन होगा। अवैध कब्जे भी चिह्नित होंगे जिन्हें बाद में हटाया जाएगा। नायब तहसीलदार प्रकाश चौधरी को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि सिंचाई विभाग व तहसील की टीम मैनपूठ नाले की समस्या को दूर करेगी। सर्वे से लेकर नाला को दुरुस्त कराने का काम जल्द पूरा किया जाएगा।
-- -- -- -- --
कई जगह पटा है नाला, जद में आ रहे प्रतिष्ठान व घर
घेरा, कैंझरी व जमुहां होते हुए मैनपूठ नाला फफूंद रोड को क्राॅस करते हुए ककराही होकर सेहुद की ओर जाता है। यह नाला शुरुआत में आठ फीट तो सेहुद पहुंचकर फिर से आठ फिट हो जाता है लेकिन भट्टा बस्ती से ककराही तक मैनपूठ नाले की चौड़ाई काफी कम है। किसानों के मुताबिक नाले को लोगों ने पाट दिया है। इसकी जद में कई प्रतिष्ठान व घर आ रहे हैं। ये कब्जे खाली होने के बाद मैनपूठ नाले की जलनिकासी बेहतर होगी।

Trending Videos
साल 2019 से गांव घेरा, कैंझरी व जमुहां में जलभराव का कोढ़ है। यहां की जलनिकासी के लिए जिम्मेदार मैनपूठ नाले में हेड से टेल तक कई उतार चढ़ाव है। किसानों का आरोप है कि फफूंद रोड से ककराही तक मैनपूठ नाला आठ फीट की जगह महज दो से डेढ़ फीट का ही है। ऐसे में उनके गांवों के खेत साल के आठ माह जलनिकासी अवरुद्ध होने की वजह से जलमग्न रहते हैं। फसलें भी नहीं उग पा रही है। लगातार शिकायतों के बाद भी इस नाले को कब्जामुक्त नहीं कराया जा रहा था। इस समस्या को अमर उजाला ने मुद्दा बनाते हुए प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसे संज्ञान में लेकर डीएम ने तहसील प्रशासन को मैनपूठ नाले को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कवायद के पहले चरण में राजस्व टीम नाले का ड्रोन से सर्वे करेगी। छह किमी दायरे में हेड से टेल तक नाले की चौड़ाई व गहराई का आकलन होगा। अवैध कब्जे भी चिह्नित होंगे जिन्हें बाद में हटाया जाएगा। नायब तहसीलदार प्रकाश चौधरी को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि सिंचाई विभाग व तहसील की टीम मैनपूठ नाले की समस्या को दूर करेगी। सर्वे से लेकर नाला को दुरुस्त कराने का काम जल्द पूरा किया जाएगा।
कई जगह पटा है नाला, जद में आ रहे प्रतिष्ठान व घर
घेरा, कैंझरी व जमुहां होते हुए मैनपूठ नाला फफूंद रोड को क्राॅस करते हुए ककराही होकर सेहुद की ओर जाता है। यह नाला शुरुआत में आठ फीट तो सेहुद पहुंचकर फिर से आठ फिट हो जाता है लेकिन भट्टा बस्ती से ककराही तक मैनपूठ नाले की चौड़ाई काफी कम है। किसानों के मुताबिक नाले को लोगों ने पाट दिया है। इसकी जद में कई प्रतिष्ठान व घर आ रहे हैं। ये कब्जे खाली होने के बाद मैनपूठ नाले की जलनिकासी बेहतर होगी।
फोटो-14एयूआरपी 10 - 14 सितंबर को छपी खबर। संवाद
फोटो-14एयूआरपी 10 - 14 सितंबर को छपी खबर। संवाद
फोटो-14एयूआरपी 10 - 14 सितंबर को छपी खबर। संवाद
फोटो-14एयूआरपी 10 - 14 सितंबर को छपी खबर। संवाद
फोटो-14एयूआरपी 10 - 14 सितंबर को छपी खबर। संवाद