{"_id":"68c6f2cd6960074f5d01391c","slug":"police-raid-in-search-of-accused-of-cow-smuggling-auraiya-news-c-211-1-aur1008-131514-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: गो तस्करी के आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: गो तस्करी के आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:22 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बिधूना। धनवाली पुलिया के पास कंटेनर पलटने से हुए गो तस्करी के खुलासे के बाद पुलिस लगातार सक्रिय है। मामले में 16 लोग अब तक जेल भेजे जा चुके हैं लेकिन दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। हालांकि पुलिस उन्हें दबोचने के लिए लगातार दबिश दे रही है। मामले में पुलिस की रडार पर गो तस्करों को पनाह देने वाले लोग भी हैं।
बीते दिनों गांव शामपुर जाने वाली सड़क पर गोवंशों से भरा एक कंटेनर पलट गया था। इस पर रात को एक जेसीबी पलटे कंटेनर को उठाने गई थी। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छानबीन में गो तस्करी का राज खुला था। कंटनेर पलटने से 14 गोवंशों की मौत हुई थी । इनके अलावा तीन घायल गोवंशों को इलाज के बाद किशोरगंज स्थित गोशाला भेजा गया था।
इस घटना से गो तस्करी का खुलासा होने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बिधूना से 10 व एरवाकटरा से 6 लोगों की गिरफ्तारी की थी। जबकि दर्ज कराई गई रिपोर्ट में दो आरोपी अब तक हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस इन आरोपी धर्मेंद्र यादव व डंपी यादव निवासी शामपुर की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों फरार आरोपी गिरफ्तार होने पर कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं।
बताया जा रहा है कि गो तस्करों से जुड़े कुछ राजनीतिक लोगों के करीबी भी गायब हो गए हैं। कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि फरार दोनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।अभी मामले की जांच चल रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
बीते दिनों गांव शामपुर जाने वाली सड़क पर गोवंशों से भरा एक कंटेनर पलट गया था। इस पर रात को एक जेसीबी पलटे कंटेनर को उठाने गई थी। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छानबीन में गो तस्करी का राज खुला था। कंटनेर पलटने से 14 गोवंशों की मौत हुई थी । इनके अलावा तीन घायल गोवंशों को इलाज के बाद किशोरगंज स्थित गोशाला भेजा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस घटना से गो तस्करी का खुलासा होने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बिधूना से 10 व एरवाकटरा से 6 लोगों की गिरफ्तारी की थी। जबकि दर्ज कराई गई रिपोर्ट में दो आरोपी अब तक हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस इन आरोपी धर्मेंद्र यादव व डंपी यादव निवासी शामपुर की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों फरार आरोपी गिरफ्तार होने पर कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं।
बताया जा रहा है कि गो तस्करों से जुड़े कुछ राजनीतिक लोगों के करीबी भी गायब हो गए हैं। कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि फरार दोनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।अभी मामले की जांच चल रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।