मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ नगर में लवकुश जयंती समारोह मंच जंग का मैदान बन गया। दरअसल आज लव कुश जयंती पर नगर में कुशवाहा समाज के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौराननगर में गाजे बाजे के साथ चल समारोह निकाला जाना था। इसके पूर्व नजर बाग मैदान में मंच से समाज की प्रतिभाओं के सम्मान समारोह का कार्यक्रम था। यहां जिले भर से आये कुशवाहा समाज के लोग एकत्रित थे। कार्यक्रम के बीच कोई व्यवधान न हो इसके चलते आयोजन समिति ने सुरक्षा की दृष्टि से बाउंसरों का इंतजाम भी मंच पर कर रखा था, लेकिन बाउंसरों की गुंडागर्दी और मारपीट से मंच पर ही समाज के लोगों और बाउंसरों के बीच हो ही तीखी झड़प हो गई। जमकर लात और घूंसे चले। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें- काशी पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, गंगा स्नान और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद दिया बड़ा बयान
दरअसल विवाद की शुरुआत उत्तर प्रदेश के तालबेहट कस्बे के एक युवक को मंच पर सम्मानित होने के लिए बुलाये जाने से हुई। युवक जैसे ही मंच पर सम्मानित होने के लिए चढ़ रहा था, उसी दौरान बाउंसर ने युवक को लात मार दी, जिससे वह मंच से नीचे गिर गया। बस फिर क्या था बाउंसर की इस हरकत से नाराज लोगों ने बाउंसरों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया। बाद में समाज के लोगों की समझाइश पर दोनों पक्षों के लोग शांत हो गए, लेकिन पीड़ित बार बार बाउंसरों से माफी मांगने की बात करता रहा। सामाजिक कार्यक्रम होने के चलते किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पीड़ित नीरज ने बताया कि उनका मंच पर सम्मान होना था, जब वह मंच पर जा रहे थे तभी बाउंसर द्वारा उनको लात मार दी। जिसको लेकर के उनके साथ आए समाज के लोग भड़क गए और बाउंसर से माफी मांगने को कहा।