सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Woman hanged herself at home in Abohar

Punjab: अबोहर में महिला ने घर पर लगाया फंदा, सास-ससुर बोले- बेटे के पीछे पड़ी थी एक औरत

संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 03 Dec 2025 12:07 PM IST
सार

पंजाब के अबोहर में 32 वर्षीय महिला ने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका के सास ससुर ने पुलिस को बताया कि मृतका के पति के पीछे एक महिला पड़ी थी। हो सकता है कि इस मानसिक तनाव में संतोष रानी ने जान दी है। 

विज्ञापन
Woman hanged herself at home in Abohar
महिला ने घर पर फंदा लगाया। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अबोहर के गांव दानेवाला सतकोसी में महिला ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। मृतका की पहचान संतोष रानी (32) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना खुईयां सरवर पुलिस मौके पर पहुंची और नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्यों बिट्टू नरूला व मोनू ग्रोवर की मदद से शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

Trending Videos


जानकारी के अनुसार संतोष रानी की शादी वर्ष 2006 में हुई थी और उसका एक 14 वर्षीय बेटा भी है। मंगलवार शाम परिवार के सदस्यों को महिला को घर पर फंदे पर लटका देखा। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। एसआई जसविंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन


मृतका के सास-ससुर ने आरोप लगाया कि गांव रूपनगर की एक महिला पिछले कुछ समय से उनके बेटे (मृतका के पति) के पीछे पड़कर घरेलू तनाव का कारण बनी हुई थी। उन्होंने और संतोष रानी ने कई बार उस महिला को समझाने का प्रयास भी किया था। सास-ससुर का आरोप है कि संभव है उसी महिला ने इस घटना को अंजाम दिया हो, या फिर पति व उक्त महिला के कथित अवैध संबंधों से परेशान होकर संतोष रानी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया हो। हालांकि वे इस संबंध में निश्चित रूप से कुछ नहीं कह सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed