{"_id":"692f578e772d01d3410f4a94","slug":"akolas-assistant-development-officer-was-assaulted-by-bike-riders-and-threatened-with-a-pistol-agra-news-c-25-1-agr1008-931460-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: अकोला के सहायक विकास अधिकारी से बाइक सवारों ने की मारपीट, तमंचा से धमकाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: अकोला के सहायक विकास अधिकारी से बाइक सवारों ने की मारपीट, तमंचा से धमकाया
विज्ञापन
विज्ञापन
मलपुरा। विकासखंड अकोला में तैनात एक एडीओ पर बाइक सवार पांच बदमाशों ने हमला बोल दिया और तमंचा तान दिया। मौके पर लोगों के जुट जाने पर चार बदमाश भाग निकले, एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
अकोला विकास खंड कार्यालय में तैनात (एडीओ आईएसबी) रविंद्र अपनी एक्टिवा से करीब शाम 4 बजे आवास शास्त्रीपुरम पर जा रहे थे। जैसे ही वह मिर्जापुर गांव के समीप पहुंचे तो पीछे से दो बाइक पर पांच बदमाश आ धमके उनके चेहरों पर गमछा बंधा हुआ था। उन्होंने एक्टिवा को लात मारकर गिरा दिया, चार लोगों ने उनके हाथ–पैर पकड़ लिये। पांचवें युवक ने तमंचा निकाला, इससे रविंद्र भयभीत हो गए। उन्होंने शोर मचा दिया। यह देख राहगीर आ गए, इससे बदमाश दोनों बाइकों पर सवार होकर भागने लगे। ग्रामीण एक बदमाश को पकड़ लिया। उसे को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिरकार रविंद्र सिंह के साथ मारपीट क्यों की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायल रविंद्र सिंह का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है, तहरीर प्राप्त नहीं हुई है मामले वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
अकोला विकास खंड कार्यालय में तैनात (एडीओ आईएसबी) रविंद्र अपनी एक्टिवा से करीब शाम 4 बजे आवास शास्त्रीपुरम पर जा रहे थे। जैसे ही वह मिर्जापुर गांव के समीप पहुंचे तो पीछे से दो बाइक पर पांच बदमाश आ धमके उनके चेहरों पर गमछा बंधा हुआ था। उन्होंने एक्टिवा को लात मारकर गिरा दिया, चार लोगों ने उनके हाथ–पैर पकड़ लिये। पांचवें युवक ने तमंचा निकाला, इससे रविंद्र भयभीत हो गए। उन्होंने शोर मचा दिया। यह देख राहगीर आ गए, इससे बदमाश दोनों बाइकों पर सवार होकर भागने लगे। ग्रामीण एक बदमाश को पकड़ लिया। उसे को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिरकार रविंद्र सिंह के साथ मारपीट क्यों की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायल रविंद्र सिंह का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है, तहरीर प्राप्त नहीं हुई है मामले वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन