{"_id":"692fa8c44b8d36db8c0bee60","slug":"no-regret-after-killing-wife-husband-says-she-never-listened-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पत्नी को दी दर्दनाक मौत, इसलिए लाश के ऊपर पैर रखकर खड़ा रहा...पति की दरिंदगी सुन कांप उठेगा कलेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पत्नी को दी दर्दनाक मौत, इसलिए लाश के ऊपर पैर रखकर खड़ा रहा...पति की दरिंदगी सुन कांप उठेगा कलेजा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 03 Dec 2025 08:34 AM IST
सार
आगरा के सदर थाना क्षेत्र में आगरा कैंट स्थित अटल चाैक के पास सड़क किनारे झोपड़ी डालकर रह रहे मजदूर ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी का पत्नी से शराब पीकर आने पर विवाद हुआ। पति ने पत्नी के मुंह पर कई मुक्के मारे। नाली में गिरने पर पत्नी के गले पर पैर रख खड़ा हो गया, इससे माैत हो गई।
विज्ञापन
मौके पर पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के सदर थाना पुलिस ने अटल चौक के पास पत्नी की गर्दन पैराें से दबाकर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। जेल जाने के दौरान उसके चेहरे पर कोई ग्लानि नजर नहीं आई। वह पुलिस से कहता रहा कि पत्नी बात नहीं सुनती थी,इसलिए मार डाला। पुलिस ने उसके पांच वर्ष के बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंपा है। परिजनों के आने पर बच्चे को सुपुर्द किया जाएगा।
Trending Videos
सोमवार रात कैंट क्षेत्र के अटल चौक के पास फुटपाथ पर रहने जबलपुर,मध्यप्रदेश के गुड्डू चौधरी को गिरफ्तार किया था। गुड्डू ने नशे की हालत में विवाद के बाद पत्नी ललिता से मारपीट की थी। उसे नाली में गिराकर उसकी गर्दन पर पैर रख दिया था। ललिता की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। गिरफ्तार होने के बाद सुबह नशा उतरने पर भी उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी की हत्या करने और बेटे के अनाथ होने पर कोई पश्चाताप नहीं था। पुलिस ने उसे जेल भेजकर मध्यप्रदेश में रहने वाले उसके परिवार वालों को सूचना दी है। बच्चे के अकेला रह जाने पर उसे बाल कल्याण समिति के हवाले किया गया है। एसीपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि परिवार के आने पर बच्चे को उनकी सुपुर्दगी में दिया जाएगा।