{"_id":"692fdc21ed2aaacc2002fae3","slug":"two-robbers-shot-and-arrested-in-firozabad-police-encounter-one-escapes-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"फिरोजाबाद: पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे दो लुटेरे...दोनों के पैर में लगी गोली, तीसरा साथी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरोजाबाद: पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे दो लुटेरे...दोनों के पैर में लगी गोली, तीसरा साथी फरार
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 03 Dec 2025 12:13 PM IST
सार
पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
फिरोजाबाद पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के मक्खनपुर पुलिस ने मंगलवार रात मुठभेड़ में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गए। एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
एसपी देहात अनुज कुमार ने बताया कि 12 नवंबर को मक्खनपुर क्षेत्र के बिल्टीगढ़ी चौराहा पर ऑटो सवार राजेश कुमार निवासी शहजलपुर, शिकोहाबाद से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र से छानबीन की, इसमें अल्ताफ और हसनेन निवासीगण मोहल्ला मक्का कॉलोनी, थाना रामगढ़ और साहिल निवासी आकाशवाणी, थाना रामगढ़ का नाम प्रकाश में आया।
मंगलवार रात इन अभियुक्तों के शिकोहाबाद-मक्खनपुर मार्ग पर किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में घूमने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी की तो पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में अल्ताफ औ हसनेन घायल हो गए। साहिल अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, 2 तमंचा, 2 कारतूस, और 4 खोखा कारतूस बरामद किए हैं। साहिल की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
एसपी देहात अनुज कुमार ने बताया कि 12 नवंबर को मक्खनपुर क्षेत्र के बिल्टीगढ़ी चौराहा पर ऑटो सवार राजेश कुमार निवासी शहजलपुर, शिकोहाबाद से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र से छानबीन की, इसमें अल्ताफ और हसनेन निवासीगण मोहल्ला मक्का कॉलोनी, थाना रामगढ़ और साहिल निवासी आकाशवाणी, थाना रामगढ़ का नाम प्रकाश में आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार रात इन अभियुक्तों के शिकोहाबाद-मक्खनपुर मार्ग पर किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में घूमने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी की तो पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में अल्ताफ औ हसनेन घायल हो गए। साहिल अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, 2 तमंचा, 2 कारतूस, और 4 खोखा कारतूस बरामद किए हैं। साहिल की तलाश की जा रही है।