{"_id":"692f3a3c3f4119209c09710e","slug":"hurt-by-domestic-dispute-soldiers-wife-commits-suicide-mathura-news-c-369-1-mt11009-139275-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura Crime: फौजी की पत्नी ने कर ली आत्महत्या, फंदे पर लटकी मिली लाश; सामने आई ये वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura Crime: फौजी की पत्नी ने कर ली आत्महत्या, फंदे पर लटकी मिली लाश; सामने आई ये वजह
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 12:05 PM IST
सार
देश की रक्षा में तैनात फौजी की पत्नी ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसकी लाश को घरवालों ने देखा तो होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
विज्ञापन
महिला सांकेतिक
- फोटो : ai
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के सदर बाजार के रेवतीपुरम कॉलोनी में घरेलू विवाद के कारण फौजी की पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, रेवतीपुरम कॉलोनी निवासी मंजू देवी (45) के पति आर्मी में हैं। सोमवार शाम को किसी बात पर घर में विवाद हो गया। इससे आहत मंजू ने कमरे में फंदा लगा दिया। काफी देर तक कमरे से नहीं निकलने पर परिजन को संदेह हुआ। उन्होंने खिड़की से देखा तो मंजू का शव फंदे पर लटका था।
आनन-फानन में परिजन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उनका शव बरामद किया। सीओ सिटी प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। फिलहाल कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है, अगर कोई शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक, रेवतीपुरम कॉलोनी निवासी मंजू देवी (45) के पति आर्मी में हैं। सोमवार शाम को किसी बात पर घर में विवाद हो गया। इससे आहत मंजू ने कमरे में फंदा लगा दिया। काफी देर तक कमरे से नहीं निकलने पर परिजन को संदेह हुआ। उन्होंने खिड़की से देखा तो मंजू का शव फंदे पर लटका था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आनन-फानन में परिजन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उनका शव बरामद किया। सीओ सिटी प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। फिलहाल कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है, अगर कोई शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।