{"_id":"692d41a61470e3a00b012ad5","slug":"lover-s-marriage-news-triggers-high-voltage-drama-at-old-bus-stand-in-mathura-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: प्रेमिका ने बीच सड़क पर प्रेमी संग किया ऐसा कांड, मच गया हंगामा...बुलानी पड़ी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: प्रेमिका ने बीच सड़क पर प्रेमी संग किया ऐसा कांड, मच गया हंगामा...बुलानी पड़ी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 01 Dec 2025 12:50 PM IST
सार
मथुरा के पुराने बस अड्डे पर एक महिला ने अपने प्रेमी को पकड़ लिया। बीच सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया। लोगों की भीड़ जुट गई।
विज्ञापन
प्रेमिका का हंगामा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
प्रेमी की शादी होने की जानकारी मिलने के बाद पुराने बस स्टैंड पर महिला प्रेमिका ने एक घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया। महिला का ड्रामा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई और सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को शांत कराया और थाने ले गई।
कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप कि वह दस साल से अपने प्रेमी के साथ रह रही है। इसी बीच बीते दिनों से उसका प्रेमी दूसरी युवती से बातचीत करने लगे। प्रतिदिन शाम को वह फोन पर बातें करता है। महिला प्रेमिका ने इसकी जानकारी की तो उसे पता चला कि उसके प्रेमी की शादी तय हो गई।
इसके बाद महिला शादी का विरोध करने लगी और छोड़कर जाने लगी। इसी बीच प्रेमी ने महिला को पुराने बस स्टैंड के निकट रोक लिया और उसके साथ रहने से मना करने लगी। इसके बाद महिला ने हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई है। साथ ही परिवार वालों को बुलाया है।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप कि वह दस साल से अपने प्रेमी के साथ रह रही है। इसी बीच बीते दिनों से उसका प्रेमी दूसरी युवती से बातचीत करने लगे। प्रतिदिन शाम को वह फोन पर बातें करता है। महिला प्रेमिका ने इसकी जानकारी की तो उसे पता चला कि उसके प्रेमी की शादी तय हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद महिला शादी का विरोध करने लगी और छोड़कर जाने लगी। इसी बीच प्रेमी ने महिला को पुराने बस स्टैंड के निकट रोक लिया और उसके साथ रहने से मना करने लगी। इसके बाद महिला ने हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई है। साथ ही परिवार वालों को बुलाया है।