सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   SIR Voter Faces Form Issue After Moving Home BLO Advises Visiting Original Booth

SIR: नये पते पर बनवाना है वोटर कार्ड....नया वोटर कार्ड कहां बनवाएं, हर सवाल का यहां पढ़ें जवाब

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Mon, 01 Dec 2025 10:26 AM IST
सार

SIR Update: नये पते पर बनवाना है वोटर कार्ड, नया वोटर कार्ड कहां बनवाएं ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब नहीं मिल पा रहे हैं। मथुरा में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे ही हर प्रश्न के जवाब दिए। 

विज्ञापन
SIR Voter Faces Form Issue After Moving Home BLO Advises Visiting Original Booth
एसआईआर फॉर्म
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 मतदाताओं के सामने एसआईआर को लेकर समस्याएं बनी हुई हैं। किसी का सवाल है कि अपना घर बनवा लिया और अब नए पते पर वोटर कार्ड बनवाना है तो किसी ने पूछा कि बीएलओ ने 2003 की सूची में नाम नहीं होने पर फॉर्म नहीं देने की शिकायत की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. पंकज वर्मा ने मतदाताओं के सवालों के जवाब दिए।
Trending Videos




 

सवाल:-महोली रोड के बलदेव पुरी एक्सटेंशन निवासी सुधीर कृष्ण नरूला का कहना कि वह यहां पर किराये के मकान में रहते हैं, लेकिन अब ट्रांसपोर्ट नगर में नया मकान ले लिया है। मेरा व परिवार का अभी तक गणना प्रपत्र नहीं भरा गया है। यहां के बीएलओ भी कुछ नहीं बता रहे हैं। अब मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब:-अगर ऐसा है तो इनका मूल निवासी पर गणना प्रपत्र पहुंचा होगा। 2003 में जिस स्थान पर इनके पूर्वजों ने मतदान किया होगा, वहां बूथ पर जाकर बीएलओ से संपर्क करके समस्या समाधान होगी।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

सवाल:-मांट तहसील के गांव खाजपुर निवासी जयपाल का कहना कि बीएलओ ने उन्हें गणना प्रपत्र नहीं दिया है। पूछने पर बताया कि उनका नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं है। जबकि, ऑनलाइन मेरा व पत्नी का नाम मतदाता सूची में दिखाई दे रहा है।
जवाब:-भूलवश बीएलओ गणना प्रत्रत देने से चूक गया होगा। अब बूथ पर जाकर बीएलओ या प्रधान से संपर्क करके एसआईआर की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

 

सवाल:-बरसाना कस्बा निवासी रमेश कुमार ने कहा कि उनका गणना प्रपत्र गलत भर गया है और बीएलओ ने फीडिंग भी कर दी है। इसपर क्या करना चाहिए?
जवाब-अगर ऐसा है तो बूथ पर जाकर बीएलओ की मदद से ऑनलाइन माध्यम से दुबारा गणना प्रपत्र संशोधित करा सकते हैं।

 

सवाल:-गोविंद नगर के महाविद्या कॉलोनी निवासी यतेंद्र ने का कहना कि उनका 2003 की मतदाता सूची से नाम गायब है। वह गणना प्रपत्र भरने में असमर्थ हैं। ऐसे में क्या करना चाहिए?
जवाब-बूथ पर जाकर बीएलओ से संपर्क करें। फिर पूर्वजों की 2003 की मतदाता सूची निकलवाएं और उसी आधार पर गणना प्रपत्र की प्रक्रिया पूरी कराएं।

 

सवाल:-जयसिंहपुरा निवासी हाकिम सिंह का कहना कि उनके बेटों का नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं है। मतदाता सूची में बेटे का नाम जुड़वाने के लिए क्या करें?
जवाब-इस अभियान के बाद नए मतदाताओं के लिए फॉर्म छह भरा जाएगा। प्रक्रिया पूरी होने के पहचान पत्र बन जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed