{"_id":"692bf1239e835123680cf322","slug":"uncontrolled-dumper-hits-car-three-injured-in-mathura-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: अनियंत्रित डंपर ने कार को मारी टक्कर...फिर दुकानों में जा घुसा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: अनियंत्रित डंपर ने कार को मारी टक्कर...फिर दुकानों में जा घुसा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 30 Nov 2025 12:54 PM IST
सार
मथुरा में अनियंत्रित डंपर ने कार को चपेट में ले लिया। इसके बाद डंपर दुकानों में जा घुसा। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
विज्ञापन
दुर्घटनाग्रस्त हुई कार।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा–गोवर्धन मार्ग स्थित राधाकुंड बाईपास पर देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित डंपर ने कार को चपेट में ले लिया। इसके बाद सड़क किनारे बनी दुकानों में जा घुसा।
कार में सवार लोग मथुरा में एक शादी समारोह से लौटकर अपने गांव पाडल जा रहे थे। राधाकुंड बाईपास के समीप अचानक डंपर ने नियंत्रण खो दिया और सामने से कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पाडल निवासी सचिन, ओंकार और जीतू गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर कार को टक्कर मारते हुए छगनलाल सैनी की दुकानों में जा घुसा। हादसे में दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं और लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। यह हादसा देर रात करीब 2 बजे हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गोवर्धन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां बाईपास पर ब्रेकर न होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने ब्रेकर बनवाने की मांग की।
Trending Videos
कार में सवार लोग मथुरा में एक शादी समारोह से लौटकर अपने गांव पाडल जा रहे थे। राधाकुंड बाईपास के समीप अचानक डंपर ने नियंत्रण खो दिया और सामने से कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पाडल निवासी सचिन, ओंकार और जीतू गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर कार को टक्कर मारते हुए छगनलाल सैनी की दुकानों में जा घुसा। हादसे में दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं और लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। यह हादसा देर रात करीब 2 बजे हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गोवर्धन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां बाईपास पर ब्रेकर न होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने ब्रेकर बनवाने की मांग की।