{"_id":"692f59340c1c5642b9082291","slug":"was-traveling-by-air-carrying-stones-created-ruckus-when-security-officials-stopped-himwas-traveling-by-air-carrying-stones-created-ruckus-when-security-officials-stopped-him-bareilly-news-c-4-vns1074-777960-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: पत्थर लेकर कर रहा था हवाई यात्रा, सुरक्षा अधिकारियों ने रोका तो किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: पत्थर लेकर कर रहा था हवाई यात्रा, सुरक्षा अधिकारियों ने रोका तो किया हंगामा
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली। बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचे उत्तराखंड के युवक ने हवाई जहाज में पत्थर ले जाने की कोशिश की। आरोप है कि सुरक्षा अधिकारियों के रोकने पर वह अभद्रता करने लगा। इज्जतनगर थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सिविल एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रभारी राजीव राठी ने इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह को बताया कि एक दिसंबर को उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के भवाली जंगलिया निवासी राहिल प्रभाकर को इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई जाना था। सुरक्षा जांच के दौरान राहिल के बैग से एक पत्थर निकला।
हवाई जहाज में पत्थर ले जाने से मना करने पर राहिल एयरपोर्ट पर हंगामा करने लगा। राजीव राठी ने जब उससे पत्थर का टुकड़ा चेक इन बैग में ले जाने के लिए कहा तो वह और अधिक भड़क गया। राहिल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। वहां मौजूद अन्य यात्री डर के कारण सहम गए।
राहिल ने पत्थर के बिना यात्रा करने से ही मना कर दिया। इंडिगो एयरलाइन को सूचना देकर राहिल को जहाज से उतार दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि सुरक्षा प्रभारी की ओर से इज्जतनगर थाने में राहिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। ब्यूरो
Trending Videos
सिविल एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रभारी राजीव राठी ने इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह को बताया कि एक दिसंबर को उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के भवाली जंगलिया निवासी राहिल प्रभाकर को इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई जाना था। सुरक्षा जांच के दौरान राहिल के बैग से एक पत्थर निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
हवाई जहाज में पत्थर ले जाने से मना करने पर राहिल एयरपोर्ट पर हंगामा करने लगा। राजीव राठी ने जब उससे पत्थर का टुकड़ा चेक इन बैग में ले जाने के लिए कहा तो वह और अधिक भड़क गया। राहिल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। वहां मौजूद अन्य यात्री डर के कारण सहम गए।
राहिल ने पत्थर के बिना यात्रा करने से ही मना कर दिया। इंडिगो एयरलाइन को सूचना देकर राहिल को जहाज से उतार दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि सुरक्षा प्रभारी की ओर से इज्जतनगर थाने में राहिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। ब्यूरो