{"_id":"692ff5552020a5ebe501dbfc","slug":"truck-enters-no-entry-zone-and-crushes-elderly-couple-woman-dies-in-bareilly-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: नो एंट्री में घुसे ट्रक ने बुजुर्ग दंपती को कुचला, पत्नी की मौत, पति की हालत नाजुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: नो एंट्री में घुसे ट्रक ने बुजुर्ग दंपती को कुचला, पत्नी की मौत, पति की हालत नाजुक
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:01 PM IST
सार
बरेली में डेलापीर चौराहे के पास स्टेडियम रोड पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। नो एंट्री में घुसे ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को रौंद दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई। उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में स्टेडियम रोड पर बुधवार को नो एंट्री में घुसे एक ट्रक ने स्कूटी सवार बुजुर्ग दंपती को टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। नो एंट्री के बावजूद ट्रक के आवागमन को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई और हंगामा करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। पुलिस ने लोगों को शांत कराकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
Trending Videos
हादसे के बाद लगा जाम
- फोटो : संवाद
आशापुरम कॉलोनी निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी मुकेश अग्रवाल (65) अपनी पत्नी सुनीता अग्रवाल (62) को स्कूटी पर बैठाकर दवा दिलाने ले जा रहे थे। स्टेडियम रोड स्थित एक आई हॉस्पिटल के सामने नो एंट्री में आए ट्रक ने अग्रवाल दंपती की स्कूटी को टक्कर मारते हुए उन्हें कुचल दिया। हादसे में सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई और मुकेश गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़
- फोटो : संवाद
हादसे के बाद ट्रक चालक भागा
हादसे के बाद ट्रक छोड़ कर आरोपी चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर और घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी चालक का पता लगा रही है। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने हंगामा कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस बिना हेलमेट के तो बाइक सवार को पहचान लेती है लेकिन इतने इतने बड़े वाहन नो एंट्री में आते हैं वह पुलिस को क्यों नहीं देखते। हादसे के बाद करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
संबंधित वीडियो
हादसे के बाद ट्रक छोड़ कर आरोपी चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर और घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी चालक का पता लगा रही है। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने हंगामा कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस बिना हेलमेट के तो बाइक सवार को पहचान लेती है लेकिन इतने इतने बड़े वाहन नो एंट्री में आते हैं वह पुलिस को क्यों नहीं देखते। हादसे के बाद करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
संबंधित वीडियो