{"_id":"696f6b780e301189f703b67a","slug":"former-chief-minister-charanjit-singh-channi-paid-tribute-to-martyr-sewa-singh-thikriwala-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"ठीकरीवाला शहादत दिवस: पूर्व सीएम चन्नी ने शहीद को दी श्रद्धांजलि, बोले- कांग्रेस आई तो बनेगा भव्य स्मारक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ठीकरीवाला शहादत दिवस: पूर्व सीएम चन्नी ने शहीद को दी श्रद्धांजलि, बोले- कांग्रेस आई तो बनेगा भव्य स्मारक
संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 20 Jan 2026 05:18 PM IST
विज्ञापन
सार
शहीद सेवा सिंह ठीकरीवाला शहादत दिवस के मौके पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बरनाला के गांव ठीकरीवाला पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बरनाला में पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बरनाला के गांव ठीकरीवाला में अमर शहीद सेवा सिंह ठीकरिवाला के शहादत दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि शहीद ठीकरिवाला ने सामाजिक आजादी, राजनीतिक लोकतंत्र की बहाली और सिख कौम के अधिकारों के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। चन्नी ने अफसोस जताया कि आज तक किसी भी सरकार ने शहीद की याद में कोई भव्य स्मारक नहीं बनाया। चन्नी ने कहा कि यदि पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तो शहीद ठीकरीवाला की स्मृति में स्मारक का निर्माण कराया जाएगा।
Trending Videos
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने तीन माह के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि उस अवधि में महल कलां को उप-मंडल (सब-डिवीजन) का दर्जा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार चार वर्षों में भी स्थायी कार्यालय का निर्माण नहीं कर सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
चन्नी ने कहा कि उनके तीन माह के कार्यकाल में महल कलां क्षेत्र की पंचायतों को 25 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई, जबकि वर्तमान सरकार के चार वर्षों में एक भी रुपया जारी नहीं हुआ। उस समय क्षेत्र की 25 कच्ची सड़कों, जिनकी कुल लंबाई लगभग 70 किलोमीटर थी, को पक्का कराया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने सभी वर्गों के लिए समान रूप से कार्य किया। बिजली बिल माफी सभी उपभोक्ताओं के लिए की गई, किसी एक वर्ग के लिए नहीं। सरकारी स्कूलों में सभी गरीब बच्चों को समान रूप से वर्दी उपलब्ध कराई गई और मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की फीस माफ की गई, चाहे वे किसी भी वर्ग या बिरादरी से हों।
किसानों के मुद्दे पर चन्नी ने कहा कि फसल खराब की स्थिति में मुआवजा राशि 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 17 हजार रुपये की गई। किसान आंदोलन के दौरान किसी भी किसान पर कोई मामला दर्ज नहीं होने दिया गया।
अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों पर चन्नी ने स्पष्ट किया कि वे आज भी कांग्रेस पार्टी के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। पंजाब विभिन्न धर्मों और जातियों का गुलदस्ता है और सभी को साथ लेकर आगे बढ़ाना ही उनकी राजनीति और सोच का केंद्र है।