सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   India-Pak Tension Schools closed in border districts of Punjab today

India-Pak Tension: मामून क्षेत्र में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, सीमावर्ती जिलों में आज भी स्कूल बंद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Mon, 12 May 2025 01:57 PM IST
विज्ञापन
सार

सीजफायर के एलान के बाद बॉर्डर बेल्ट के ग्रामीण इलाकाें में रविवार को लोग खेतों में काम करते दिखाई दिए। वहीं, शाम के समय ब्लैक आउट से भी छूट रही। हालांकि, लोगों ने एहतियात के तौर पर कुछ जगह लाइटें बंद रखीं। प्रशासन ने भी सतर्क रहने के निर्देश जारी किए।

India-Pak Tension Schools closed in border districts of Punjab today
पठानकोट में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा - फोटो : संवाद
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बाद सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब के सीमावर्ती जिलों में आज भी स्कूल बंद रहेंगे। इससे पहले शनिवार शाम को संघर्ष विराम के बाद पंजाब में जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है।
Trending Videos


वहीं  सोमवार को पठानकोट के मामून क्षेत्र में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। हालांकि गुब्बारे के साथ किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन


रविवार को राज्य के बॉर्डर जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का समेत सभी जिलों में बाजार दिन भर खुले रहे। लोग खरीदारी करते दिखे। वहीं, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर भी रौनक लौट आई है। बसों-ट्रेनों की आवाजाही सामान्य होने से लोगों ने राहत की सांस ली। जो लोग गांव छोड़ कर चले गए थे, वे अब धीरे-धीरे लौटने लगे हैं। 

दहशत बरकरार

स्थिति सामान्य होने के बावजूद लोगों में दहशत बरकरार है। बॉर्डर बेल्ट के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकते, इसलिए वह पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। कुछ लोग अब भी बॉर्डर से दूर गांवों में अपने रिश्तेदारों के पास ही रह रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अब शांति कायम रहेगी।

उधमपुर व अमृतसर से आज चलेंगी दो वंदे भारत स्पेशल ट्रेन

उत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ की निकासी के लिए उधमपुर और अमृतसर से नई व पुरानी दिल्ली के लिए सोमवार (आज) को दो आरक्षित वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

यह भी पढ़ें: Drone Attack: फिरोजपुर ड्रोन हमले के पीड़ितों का छलका दर्द, तबाह हो गया घर... जिंदगी भर का दुख मिला, क्या चाहता है परिवार

उधमपुर-नई दिल्ली आरक्षित वंदे भारत स्पेशल (02462) दोपहर 3:00 बजे उधमपुर से रवाना होकर शाम 7:21 बजे लुधियाना और रात 11:45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में 18 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव श्रेणी के कोच होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना और अंबाला कैंट स्टेशन पर रुकेगी। अमृतसर-दिल्ली आरक्षित वंदे भारत स्पेशल (02464) दोपहर 3:55 बजे अमृतसर से चलकर ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना और अंबाला कैंट स्टेशन पर रुकते हुए रात 10:25 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।

फरीदकोट में खेत से मिले पाकिस्तानी ड्रोन के टुकड़े

फरीदकोट के नजदीकी गांव मचाकी कलां के खेतों से पाकिस्तानी ड्रोन के टुकड़े मिले हैं। रविवार शाम को ग्रामीणों ने खेतों में टुकड़े देखे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टुकड़ों को अपने कब्जे में ले लिया है। दो दिन पहले रात को इसी गांव और आसपास के क्षेत्र में एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखा था।



ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने तलाश की, लेकिन कुछ नहीं मिला। रविवार को ग्रामीणों ने खुद खेतों में तलाशी ली। उन्हें ड्रोन के कुछ टुकड़े मिले। इसके बाद उन्होंने और टुकड़ों की तलाश की और पुलिस को सूचित किया। इस मामले में नौजवान मनप्रीत सिंह सेखों ने बताया कि दो दिन पहले गांव में ड्रोन दिखा था। उस समय कोई सुराग नहीं मिला। अब खेतों से टुकड़े मिले हैं। पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। इस जांच में सेना की मदद भी ली जा रही है। (संवाद)
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed