युद्ध नशेयां विरुद्ध मुहिम: केजरीवाल बोले- जब शिअद सरकार थी, तब उड़ता पंजाब फिल्म बनी... गली-गली बिकता था नशा
‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ के पहले चरण में अब तक 1,859 किलो हेरोइन के साथ 43 हजार से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
विस्तार
पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ मुहिम के दूसरे चरण की आज शुरुआत हुई है। जालंधर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान इसकी शुरुआत की है। ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ के पहले चरण में अब तक 1,859 किलो हेरोइन के साथ 43 हजार से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 29,978 एफआईआर दर्ज की गईं और 15.32 करोड़ रुपये की ड्रग मनी सहित भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए।
आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने कहा युद्ध नशेयां विरुद्ध' (नशे के खिलाफ युद्ध) के पहले फेज की सफलता के बाद, हम आज इसका दूसरा फेज शुरू कर रहे हैं। कई ऐसे राज्य हैं जहां नशे का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है। इनमें हरियाणा, गुजरात और दिल्ली भी है, लेकिन इन राज्य सरकारों को इसकी कोई चिंता नहीं है।
केजरीवाल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के राज में पंजाब के हर घर में नशा पहुंच गया था। शिअद के बाद, कांग्रेस सरकार के पांच साल भी हालात में कोई बदलाव नहीं ला पाए। जब हमारी सरकार बनी, तो हमें थोड़ा समय लगा, लेकिन हमने सभी धमकियों के बावजूद नशे के खिलाफ यह अभियान शुरू किया। यह बहुत सफल रहा। पिछले एक साल में, नशा तस्करों के खिलाफ 28000 केस दर्ज किए गए हैं। आरोपियों को सजा दी जा रही है। 42000 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।
#WATCH | Phagwara, Punjab | AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, "After the success of Phase 1 of 'Yudh Nasheyaan Viruddh' (war against drugs), we are starting with its second phase today... There are many states where there is rampant use of drugs but the state… pic.twitter.com/Ca2KTaw4w2
— ANI (@ANI) January 7, 2026