सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Father Son Murdered in Bathinda

Bathinda Double Murder: बठिंडा में पिता-पुत्र की हत्या, कुत्ता खरीदने के विवाद में तेजधार हथियारों से काटा

संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 10 Sep 2024 09:05 AM IST
सार

गांव जीवन सिंह वाला के मंदिर सिंह ने एक पालतू कुत्ता खरीदा था। गांव का ही एकम सिंह भी उस कुत्ते को खरीदना चाहता था। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया था।  

विज्ञापन
Father Son Murdered in Bathinda
बठिंडा में पिता-पुत्र की हत्या - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बठिंडा के गांव जीवन सिंह वाला में सोमवार देर रात को पालतू कुत्ता खरीदने को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने तेजधार हथियारों से पिता, पुत्र की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान पिता मंदिर सिंह (पिता) और अमरीक सिंह (पुत्र) के तौर पर हुई है। वहीं, एक महिला घायल हुई है। जब शोर मचा तो सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सिविल अस्पताल भर्ती करवाया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा भेजा गया है। 
Trending Videos


तलवंडी पुलिस उक्त मामले घायल महिला के बयान पर मुख्य आरोपी एकम सिंह समेत अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं, आरोपी इंदर सिंह समेत दो आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन




 

जानकारी के अनुसार गांव जीवन सिंह वाला के रहने वाले मंदिर सिंह और अमरीक सिंह ने एक पालतू कुत्ते को खरीदा था। उसी कुत्ते को गांव के एकम सिंह खरीद करना चाहता था। जब एकम सिंह उक्त कुत्ते को खरीदने के लिए मंदिर सिंह और अमरीक सिंह के पास गया तो वहां पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर बाद एकम सिंह अपने अन्य साथियों के साथ तेजधार हथियारों समेत अमरीक और मंदिर के घर पहुंच गया। जहां पर उन्होंने दोनों पिता-पुत्र हमला कर उनकी हत्या कर दी।

एसएसपी अमनीत कोंडल का कहना था कि घटना के बाद तलवंडी पुलिस मौके पर पहुंच और घायल महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पूरे परिवार को ही मारना चाहते थे आरोपी

सूत्र के अनुसार आरोपी तेजधार हथियारों से लैस होकर अमरीक और मंदिर सिंह के घर पहुंचे थे। वे पूरे परिवार को ही जान से मारने के लिए ललकारे मार रहे थे। आरोपियों ने तेजधार हथियारों से घर के मुख्य गेट को तोड दिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed