{"_id":"57f1dae44f1c1b9911575091","slug":"gurdaspur-firing-reported-at-bsf-chakri-post-early-monday-morning","type":"story","status":"publish","title_hn":"बारामूला हमले के बाद गुरदासपुर में BSF पोस्ट पर फायरिंग, घुसपैठ की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बारामूला हमले के बाद गुरदासपुर में BSF पोस्ट पर फायरिंग, घुसपैठ की आशंका
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 03 Oct 2016 09:45 AM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : demo
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में रविवार को हुए आतंकी हमले के बाद सोमवार को सुबह पंजाब के गुरुदास पुर में फायरिंग की खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुरदासपुर में बीएसएफ की चकरी पोस्ट पर सुबह के समय फायरिंग हुई है।
Trending Videos
फायरिंग में कोई घायल हुआ है या नहीं इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है। बीएसएफ के आईजी अनिल पालिवाल ने बताया कि गुरुदासपुर सेक्टर चकरी पोस्ट पर संदिग्ध घुसपैठ के बीच बीएसएफ की ओर से फायरिंग की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाब के गुरदासपुर की चकरी पोस्ट में संदिग्ध घुसपैठ के बाद गुरदासपुर के डोरंगला गांव में पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। बीएसएफ ने बताया कि फायरिंग के जवाब में कोई गोली नहीं चली है। पाकिस्तान की ओर से पंजाब के गुरदासपुर इलाके में इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर उल्लंघन की घटना बारामूला आतंकी हमले के कुछ घंटों बाद सामने आई है।
गौरतलब है कि रविवार रात को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बीएसएफ और आस-पास के सैन्य शिविरों पर आतंकवादियों ने हमला किया। हमले में बीएसफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया।
Punjab: Search operations being conducted at Dorangla Village in #Gurdaspur by Police after some suspected persons were seen
— ANI (@ANI_news) October 3, 2016