{"_id":"686564a6a489d62b4e03958d","slug":"an-auto-rickshaw-full-of-children-overturned-after-hitting-a-stray-animal-8-injured-kapurthala-news-c-80-1-spkl1018-102713-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: लावारिस पशु के टकराने से बच्चों से भरा ऑटो पलटा, 8 जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar News: लावारिस पशु के टकराने से बच्चों से भरा ऑटो पलटा, 8 जख्मी
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Wed, 02 Jul 2025 10:26 PM IST
विज्ञापन


संवाद न्यूज एजेंसी
कपूरथला। बुधवार सुबह स्कूल जा रहे छात्रों का एक ऑटो लावारिस पशु से टकराने के बाद पलट गया। इससे ऑटो में सवार विद्यार्थियों में आठ छात्रों के जख्मी होने की सूचना है। उन्हें स्थानीय लोगों ने सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
इस संबंध में सिविल अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर आशीष पाल ने बताया कि बुधवार की सुबह आठ छात्रों को घायल अवस्था में इमरजेंसी वार्ड में लाया गया, जिनमें से चार छात्रों को चोटें अधिक होने के कारण सीटी स्कैन व एक्स-रे करवाने को कहा गया है, जबकि चार छात्रों का उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों से भरा एक ऑटो उन्हें केंद्रीय विद्यालय कपूरथला छोड़ने जा रहा था, तभी बिशनपुर के निकट अचानक ऑटो एक लावारिस पशु से टकराकर पलट गया, जिससे आठ विद्यार्थी (तनिष्क, सोनाक्षी, बिल्ला, दीपक, हर्षदीप कौर, हरप्रीत सिंह, दिलराज एक अन्य) घायल हो गए़, जिनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि ऑटो में 15 विद्यार्थी सवार थे।
विज्ञापन
Trending Videos
कपूरथला। बुधवार सुबह स्कूल जा रहे छात्रों का एक ऑटो लावारिस पशु से टकराने के बाद पलट गया। इससे ऑटो में सवार विद्यार्थियों में आठ छात्रों के जख्मी होने की सूचना है। उन्हें स्थानीय लोगों ने सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
इस संबंध में सिविल अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर आशीष पाल ने बताया कि बुधवार की सुबह आठ छात्रों को घायल अवस्था में इमरजेंसी वार्ड में लाया गया, जिनमें से चार छात्रों को चोटें अधिक होने के कारण सीटी स्कैन व एक्स-रे करवाने को कहा गया है, जबकि चार छात्रों का उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों से भरा एक ऑटो उन्हें केंद्रीय विद्यालय कपूरथला छोड़ने जा रहा था, तभी बिशनपुर के निकट अचानक ऑटो एक लावारिस पशु से टकराकर पलट गया, जिससे आठ विद्यार्थी (तनिष्क, सोनाक्षी, बिल्ला, दीपक, हर्षदीप कौर, हरप्रीत सिंह, दिलराज एक अन्य) घायल हो गए़, जिनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि ऑटो में 15 विद्यार्थी सवार थे।
विज्ञापन
विज्ञापन