{"_id":"68a142515ce7a4c0220e66cc","slug":"kapil-sharma-cafe-firing-case-fbi-arrested-lawrence-bishnoi-henchman-randeep-2025-08-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"कपिल के कैफे पर गोलीबारी का मामला: एफबीआई ने लॉरेंस के गुर्गे रणदीप को दबोचा, जींद का रहने वाला है","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
कपिल के कैफे पर गोलीबारी का मामला: एफबीआई ने लॉरेंस के गुर्गे रणदीप को दबोचा, जींद का रहने वाला है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sun, 17 Aug 2025 08:15 AM IST
विज्ञापन
सार
कनाडा के सरे शहर में स्थित कपिल शर्मा के कैफे पर एक महीने में दो बार गोलीबारी हो चुकी है।

कपिल शर्मा
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
कनाडा में काॅमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हुई गोलीबारी के मामले में आरोपी रणदीप मलिक को एफबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। वह लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है और जींद का रहने वाला है।
रणदीप पर लॉरेंस के इशारे पर चंडीगढ़ और गुरुग्राम के कई क्लबों के बाहर बम धमाकों की साजिश रचने का भी आरोप है। वह फिलहाल अमेरिका के जैक्सन पैरिश सुधार केंद्र में बंद है। रणदीप मलिक पर रैपर बादशाह के क्लब पर हमला करने और दिल्ली में नादिर शाह हत्याकांड में शामिल होने का भी आरोप है।
जांच में पता चला कि रणदीप ने सिग्नल एप के जरिए दो शूटरों को कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने को कहा था। गौरतलब है कि कनाडा के सरे शहर में स्थित कपिल शर्मा के कैफे पर एक महीने में दो बार गोलीबारी हो चुकी है।

रणदीप पर लॉरेंस के इशारे पर चंडीगढ़ और गुरुग्राम के कई क्लबों के बाहर बम धमाकों की साजिश रचने का भी आरोप है। वह फिलहाल अमेरिका के जैक्सन पैरिश सुधार केंद्र में बंद है। रणदीप मलिक पर रैपर बादशाह के क्लब पर हमला करने और दिल्ली में नादिर शाह हत्याकांड में शामिल होने का भी आरोप है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में पता चला कि रणदीप ने सिग्नल एप के जरिए दो शूटरों को कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने को कहा था। गौरतलब है कि कनाडा के सरे शहर में स्थित कपिल शर्मा के कैफे पर एक महीने में दो बार गोलीबारी हो चुकी है।