{"_id":"68641a6b63a199eb310d7982","slug":"eight-people-from-one-group-have-been-named-in-the-jail-clash-case-kapurthala-news-c-80-1-spkl1018-102711-2025-07-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: जेल में झड़प मामले में एक गुट के आठ नामजद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar News: जेल में झड़प मामले में एक गुट के आठ नामजद
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Tue, 01 Jul 2025 10:57 PM IST
विज्ञापन


संवाद न्यूज एजेंसी
कपूरथला। माॅडर्न जेल में तीन दिन पहले दो गुटों में हुई झड़प के मामले में पुलिस ने हत्या मामले में सजा काट रहे कैदी की शिकायत पर आठ आरोपी नामजद किए हैं। थाना कोतवाली के एसएचओ किरपाल सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, दूसरे गुट के घायलों ने अभी बयान दर्ज नहीं करवाए हैं।
माॅडर्न जेल कपूरथला में बंद कैदी राजिंदर सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह हत्या के मामले में माॅडर्न जेल कपूरथला में सजा काट रहा है। 28 जून की रात लगभग 11:45 बजे वह अपनी बैरक में बैठा एलसीडी देख रहा था। इसी दौरान हवालाती परमवीर उर्फ रिंका एलसीडी के प्लग में चार्जर लगाने लगा। उसे रोका तो दोनों में बहस हो गई। इसी दौरान हवालाती हरजीत सिंह उर्फ हैप्पी, नरिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, भूपिंदर सिंह, हवालाती हरजाप सिंह, लखबीर सिंह, लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बा ने उसके (राजिंदर सिंह) साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। राजिंदर सिंह की एमएलआर के आधार पर पुलिस ने आठ आरोपियों को नामजद कर एफआईआर दर्ज की है। थाना कोतवाली के एसएचओ किरपाल सिंह ने बताया कि हवालाती हरजीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव खानपुर व्यास, हवालाती नरिंदर सिंह निवासी मोहल्ला संतपुरा कपूरथला, हवालाती जसविंदर सिंह निवासी धालीवाल दोनां कपूरथला, हवालाती भूपिंदर सिंह, हवालाती हरजाप सिंह दोनों निवासी काला संघिया कपूरथला, लखबीर सिंह निवासी सुल्तानपुर लोधी, लवप्रीत सिंह निवासी गांव देसला कपूरथला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि अमृतसर में उपचाराधीन दूसरे गुट के मनजिंदर सिंह और तेजवीर सिंह के बयान अभी दर्ज नहीं हुए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
कपूरथला। माॅडर्न जेल में तीन दिन पहले दो गुटों में हुई झड़प के मामले में पुलिस ने हत्या मामले में सजा काट रहे कैदी की शिकायत पर आठ आरोपी नामजद किए हैं। थाना कोतवाली के एसएचओ किरपाल सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, दूसरे गुट के घायलों ने अभी बयान दर्ज नहीं करवाए हैं।
माॅडर्न जेल कपूरथला में बंद कैदी राजिंदर सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह हत्या के मामले में माॅडर्न जेल कपूरथला में सजा काट रहा है। 28 जून की रात लगभग 11:45 बजे वह अपनी बैरक में बैठा एलसीडी देख रहा था। इसी दौरान हवालाती परमवीर उर्फ रिंका एलसीडी के प्लग में चार्जर लगाने लगा। उसे रोका तो दोनों में बहस हो गई। इसी दौरान हवालाती हरजीत सिंह उर्फ हैप्पी, नरिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, भूपिंदर सिंह, हवालाती हरजाप सिंह, लखबीर सिंह, लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बा ने उसके (राजिंदर सिंह) साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। राजिंदर सिंह की एमएलआर के आधार पर पुलिस ने आठ आरोपियों को नामजद कर एफआईआर दर्ज की है। थाना कोतवाली के एसएचओ किरपाल सिंह ने बताया कि हवालाती हरजीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव खानपुर व्यास, हवालाती नरिंदर सिंह निवासी मोहल्ला संतपुरा कपूरथला, हवालाती जसविंदर सिंह निवासी धालीवाल दोनां कपूरथला, हवालाती भूपिंदर सिंह, हवालाती हरजाप सिंह दोनों निवासी काला संघिया कपूरथला, लखबीर सिंह निवासी सुल्तानपुर लोधी, लवप्रीत सिंह निवासी गांव देसला कपूरथला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि अमृतसर में उपचाराधीन दूसरे गुट के मनजिंदर सिंह और तेजवीर सिंह के बयान अभी दर्ज नहीं हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन