सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Robin Sampla appointed as state vice president of BJP SC Morcha in Punjab

Punjab: भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बने रॉबिन सांपला, पार्टी ने दोआबा में दलित वोट पर गड़ाई नजर

सुरिंदर पाल, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 24 Nov 2023 12:14 PM IST
विज्ञापन
सार

दोआबा में 42 फीसदी दलित वोटर हैं, जिसमें सबसे अधिक रविदासिया समाज के हैं। भाजपा जहां सांपला गुट को खुश कर रही है, वहीं जालंधर में रिक्त हो चुके दलित नेताओं का पद भी भरने की तरफ चलने लगी है। खासकर जालंधर वेस्ट का क्षेत्र भाजपा के लिए बिलकुल खाली पड़ा है।

Robin Sampla appointed as state vice president of BJP SC Morcha in Punjab
विजय सांपला के साथ रॉबिन सांपला - फोटो : फाइल

विस्तार
Follow Us

पंजाब भाजपा के युवा दलित नेता रॉबिन सांपला को भाजपा अनुसूचित जाति (एससी) मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त कर पार्टी ने एक तीर से दो निशाने लगाए हैं। दोआबा इलाके में भाजपा युवा दलित नेताओं की कमी महसूस कर रही थी, क्योंकि पिछले साल अंगुराल बंधु भाजपा को अलविदा कहकर आप में चले गए थे और शीतल अंगुराल आप से विधायक बन गए। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


आप दोआबा में दिन-प्रतिदिन मजबूत होती जा रही थी। चूंकि कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू भी आप में आ गए और सांसद बन गए। लिहाजा, आप का जनाधार दलितों में तेजी से बढ़ता जा रहा था। वहीं अकाली दल की टिकट पर केंद्रीय सीट से चुनाव लड़ने वाले चंदन ग्रेवाल ने भी आप का दामन थाम लिया था। आप ने दोआबा में दलितों में अपना प्रभाव जमाने के लिए दलित विधायक बलकार सिंह को पंजाब का निकाय मंत्री बना दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: Amritsar: अमृतसर पहुंचे विक्की कौशल, श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा, अटारी बॉर्डर पर बोले-हाउज द जोश!

दोआबा में 42 फीसदी दलित वोटर हैं, जिसमें सबसे अधिक रविदासिया समाज के हैं। भाजपा जहां सांपला गुट को खुश कर रही है, वहीं जालंधर में रिक्त हो चुके दलित नेताओं का पद भी भरने की तरफ चलने लगी है। खासकर जालंधर वेस्ट का क्षेत्र भाजपा के लिए बिलकुल खाली पड़ा है। यहां कोई बड़े कद का दलित नेता भाजपा के पास नहीं था। ऐसे में रॉबिन सांपला की नियुक्ति से विधानसभा हलका जालंधर वेस्ट में समीकरण भी बदल सकते हैं। इससे पहले रॉबिन सांपला के पास भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष, गो सेवा प्रकोष्ठ पंजाब के उपाध्यक्ष औऱ भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी के भी सदस्य रहे हैं।

पंजाब और गुजरात में किया था प्रचार
विजय सांपला के भतीजे रॉबिन सांपला को 5-6 साल बाद यह जिम्मेदारी मिली है। पार्टी में कोई पद न होने के बावजूद रॉबिन सांपला ने पार्टी के लिए पंजाब और गुजरात में प्रचार किया। रॉबिन सांपला ने गुरु रविदास संघर्ष कमेटी का गठन करके दलित समाज की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। रॉबिन सांपला ने श्री गुरु रविदास संघर्ष कमेटी के माध्यम से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम का मुद्दा पंजाब सरकार के समक्ष उठाकर प्रदर्शन भी किए। उन्होंने चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने की भी लहर चलाई।

रॉबिन सांपला का युवाओं में खासा जनाधार है और भाजपा उसको कैश करने की तैयारी में लग गई है। आगे लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और पार्टी में दलित नेताओं की कमी काफी महसूस की जा रही थी। दोआबा में पार्टी के पास दलित लीडरशिप में सोमप्रकाश कैंथ (केंद्रीय राज्यमंत्री), विजय सांपला (पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री) व राजेश बाघा के अलावा कोई कद्दावर नेता नहीं हैं, जिसके जरिए वह चुनावों में अपना दमखम दिखा सके। पार्टी में नई लीडरशिप को तैयार किया जाने लगा है।

रॉबिन ने जाखड़ से की मुलाकात
एससी मोर्चा का उपाध्यक्ष बनने के बाद रॉबिन सांपला ने प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ से पंजाब की राजनीति, वर्तमान परिस्थितियों, प्रदेश की कानून व्यवस्था और विकास के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। रॉबिन सांपला ने कहा कि वह भाजपा को मजबूत करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे। उन्होंने कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा के साथ जोड़ेंगे विशेष कर दलित समुदाय को बताएंगे कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार दलित समुदाय के लिए क्या-क्या योजनाएं चला रही है और दलितों के लिए अब तक उन्होंने क्या क्या किया है। रॉबिन सांपला ने कहा है कि कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों ने दलितों को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है, लेकिन भाजपा ने उनके विकास के लिए कई योजनाएं चलाई हैं।  

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed