{"_id":"69510af0a01f6656a7075bac","slug":"sharanjit-singh-from-jalandhar-does-not-want-to-come-to-punjab-from-pakistan-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान में पंजाबी युवक: पंजाब नहीं आना चाहता शरणदीप, बोला- जालंधर में मेरी जान को खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पाकिस्तान में पंजाबी युवक: पंजाब नहीं आना चाहता शरणदीप, बोला- जालंधर में मेरी जान को खतरा
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 28 Dec 2025 04:18 PM IST
सार
जालंधर का शरणदीप सिंह इस समय पाकिस्तान के कसूर जिले की पुलिस हिरासत में हैं। शाहपुर कस्बे के गांव भोयपुर निवासी 23 वर्षीय शरणदीप 2 नवंबर को अचानक गायब हो गए थे। परिवार को 21 नवंबर को जानकारी मिली कि वह पश्चिमी पंजाब, पाकिस्तान के गंडा सिंह वाला थाने में हिरासत में हैं।
विज्ञापन
पाकिस्तानी सेना की हिरासत में शरणदीप सिंह।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के जालंधर के शाहकोट के गांव भोएपुर का युवक शरणदीप सिंह कुछ दिन पहले तरनतारन के बॉर्डर एरिया से पाकिस्तान में चला गया था। जहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने शरणदीप को गिरफ्तार कर लिया। शरणदीप सिंह से पूछताछ में कुछ न मिलने के कारण पाकिस्तान रेंजर ने उसे कसूर पुलिस स्टेशन की पुलिस के हवाले कर दिया था। जहां शरणदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
Trending Videos
इस मामले में यूट्यूबर नासिर ढिल्लों शरणदीप की मदद के लिए आगे आए और उन्होंने लाहौर के एडवोकेट बाजवा से इस केस को लेकर बात की। इसके बाद एडवोकेट बाजवा ने शरणदीप का केस लड़ने का फैसला किया। रविवार को नासिर और एडवोकेट के द्वारा कसूर थाने में दर्ज फिर जनतक की गई। वहीं जेल में बंद शरणदीप से मुलाकात की और उसकी बेल को लेकर दस्तावेज तैयार किए गए, जिस पर शरणदीप के हस्ताक्षर लिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यू-ट्यूबर नासिर ने शरणदीप की वापसी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। नासिर ने बताया कि जब उन्होंने शरणदीप के साथ जेल में मुलाकात की और उसे बताया कि वह 15 दिनों तक जेल से जमानत पर बाहर आ जाएगा, लेकिन उसके पंजाब वापसी को लेकर कुछ समय लग सकता है। इस दौरान शरणदीप ने बताया कि वह पंजाब वापस नहीं जाना चाहता। शरणदीप का कहना है कि वहां पर उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं और उसके कुछ लोगों के साथ रंजिश है। एक बार पहले जालंधर में उसपर हमला भी हुआ था और उसकी बाजू तोड़ दी थी। शरणदीप के अनुसार वापस आने पर उसकी जान को खतरा है। ऐसे में उसने नासिर से पाकिस्तान में रहने की अपील की है।