{"_id":"692275d7d84148d5fc0c8b92","slug":"suspicious-death-of-14-year-old-girl-in-jalandhar-body-found-in-bathroom-of-neighbour-house-2025-11-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"14 साल की लड़की की संदिग्ध मौत: पड़ोसी के बाथरूम में ऐसे हाल में मिली लाश; आरोपी को घर समेत आग लगाने की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
14 साल की लड़की की संदिग्ध मौत: पड़ोसी के बाथरूम में ऐसे हाल में मिली लाश; आरोपी को घर समेत आग लगाने की कोशिश
अमर उजाला नेटवर्क, जालंधर
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 23 Nov 2025 08:23 AM IST
सार
जालंधर में 14 साल की लड़की की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। लड़की का शव पड़ोसी के घर के बाथरूम में मिला है। गुस्साए लोगों ने आरोपी को घर समेत आग लगाने की कोशिश की।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI Generated
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर के पारस एस्टेट में 14 वर्षीय लड़की की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, लड़की अपने पिता के दोस्त के घर गई थी, जो उसी गली में रहता है।
इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी, जिसकी सूचना परिवार ने पुलिस को दे दी थी। मोहल्ले वालों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को बताया था कि लड़की आखिरी बार पड़ोसी के घर में जाती दिखाई दी है, जिसे कैमरे में भी कैद किया गया था।
इसके बावजूद पुलिस ने घर की तलाशी लेकर बताया कि लड़की वहां नहीं है। बाद में स्थानीय लोगों ने उसी घर के बाथरूम से बच्ची का शव बरामद किया, जिसके बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।
लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण बच्ची की जान गई। गुस्साए लोगों ने आरोपी को घर समेत पेट्रोल से आग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने संभाल लिया, इस बीच, गुस्साए लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। बच्ची के साथ दरिंदगी के भी आरोप लग रहे हैं।
Trending Videos
इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी, जिसकी सूचना परिवार ने पुलिस को दे दी थी। मोहल्ले वालों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को बताया था कि लड़की आखिरी बार पड़ोसी के घर में जाती दिखाई दी है, जिसे कैमरे में भी कैद किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बावजूद पुलिस ने घर की तलाशी लेकर बताया कि लड़की वहां नहीं है। बाद में स्थानीय लोगों ने उसी घर के बाथरूम से बच्ची का शव बरामद किया, जिसके बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।
लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण बच्ची की जान गई। गुस्साए लोगों ने आरोपी को घर समेत पेट्रोल से आग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने संभाल लिया, इस बीच, गुस्साए लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। बच्ची के साथ दरिंदगी के भी आरोप लग रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मौत कैसे हुई कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस जांच में जुटी है।