{"_id":"6958a3d75c3fedad160d395d","slug":"accused-apprehended-with-10-bundles-of-chinese-kite-string-jagraon-granted-bail-from-police-station-2026-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jagraon: चाइना डोर बेचने का एक आरोपी 10 गट्टू के साथ काबू, थाने से ही मिल गई जमानत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jagraon: चाइना डोर बेचने का एक आरोपी 10 गट्टू के साथ काबू, थाने से ही मिल गई जमानत
संवाद न्यूज एजेंसी, जगरांव (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 03 Jan 2026 10:42 AM IST
विज्ञापन
सार
डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुल्लांपुर-दाखा इलाके में चोरी-छिपे बैन चाइना डोर की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर की गई रेड के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर थाना दाखा में मामला दर्ज किया गया लेकिन आरोपी को कुछ ही समय में थाने से ही जमानत मिल गई।
पुलिस ने बरामद किए चाइना डोर के गट्टू
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
चाइना डोर से हो रहे लगातार जानलेवा हादसों लुधियाना देहात पुलिस की नींद टूटी है। दाखा पुलिस ने मौत का कारोबार चला रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 गट्टू बैन चाइना डोर बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले चाइना डोर की चपेट में आने से एक युवक की गर्दन और अंगूठा बुरी तरह कट गया था। हालत इतनी गंभीर थी कि युवक की गर्दन पर 12 टांके लगाने पड़े। घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया था।
डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुल्लांपुर-दाखा इलाके में चोरी-छिपे बैन चाइना डोर की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर की गई रेड के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर थाना दाखा में मामला दर्ज किया गया लेकिन आरोपी को कुछ ही समय में थाने से ही जमानत मिल गई।
इससे अब आम लोगों के बीच रोष है। डीएसपी खोसा ने कहा कि चाइना डोर सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं, बल्कि पक्षियों और बेजुबान जानवरों के लिए भी जानलेवा साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि बैन के बावजूद चाइना डोर बेचने या इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि, दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार जगरांव-रायकोट इलाके में चाइना डोर का अवैध धंधा अब भी अंडरग्राउंड तरीके से धड़ल्ले से चल रहा है, जहां तस्कर फोन पर ऑर्डर लेकर अपने पक्के ग्राहकों को 600 रुपये में घर तक होम डिलीवरी कर रहे हैं।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले चाइना डोर की चपेट में आने से एक युवक की गर्दन और अंगूठा बुरी तरह कट गया था। हालत इतनी गंभीर थी कि युवक की गर्दन पर 12 टांके लगाने पड़े। घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुल्लांपुर-दाखा इलाके में चोरी-छिपे बैन चाइना डोर की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर की गई रेड के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर थाना दाखा में मामला दर्ज किया गया लेकिन आरोपी को कुछ ही समय में थाने से ही जमानत मिल गई।
इससे अब आम लोगों के बीच रोष है। डीएसपी खोसा ने कहा कि चाइना डोर सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं, बल्कि पक्षियों और बेजुबान जानवरों के लिए भी जानलेवा साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि बैन के बावजूद चाइना डोर बेचने या इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि, दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार जगरांव-रायकोट इलाके में चाइना डोर का अवैध धंधा अब भी अंडरग्राउंड तरीके से धड़ल्ले से चल रहा है, जहां तस्कर फोन पर ऑर्डर लेकर अपने पक्के ग्राहकों को 600 रुपये में घर तक होम डिलीवरी कर रहे हैं।