{"_id":"69392d93606b9b43c905da6b","slug":"chip-meters-removed-in-sasrali-village-of-ludhiana-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: चिप वाले मीटरों के खिलाफ किसानों का आंदोलन, गांव ससराली में उतारे गए; पावरकाॅम को चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana: चिप वाले मीटरों के खिलाफ किसानों का आंदोलन, गांव ससराली में उतारे गए; पावरकाॅम को चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:52 PM IST
सार
किसानों ने कहा कि विभाग की तरफ से जबरदस्ती उक्त मीटर लगाए गए हैं जो विभाग को ही वापस जमा करवाए जाएंगे। किसानों ने सबसे पहला मीटर पूर्व सरपंच चरणजीत सिंह के घर से उतारा।
विज्ञापन
मीटर उतारते किसान
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
किसानों द्वारा चिप वाले बिजली मीटरों के खिलाफ आंदोलन बिजली मंत्री के गृह जिले लुधियाना से शुरू हो गया। किसानों ने बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा के जिले में स्थित गांव ससराली में बिजली के मीटर उतारे।
बाक्स में लगे हुए मीटरों की तारें काट कर मीटर उतार लिए गए और तारें जोड़ी गई। किसानों ने कहा कि विभाग की तरफ से जबरदस्ती उक्त मीटर लगाए गए हैं जो विभाग को ही वापस जमा करवाए जाएंगे। किसानों ने सबसे पहला मीटर पूर्व सरपंच चरणजीत सिंह के घर से उतारा। किसानों की तरफ से दस से 12 मीटर उतारे जा चुके है। किसानों का कहना है कि जो जो व्यक्ति उनसे संपर्क करेगा उनके कहने पर मीटर उतार दिए जाएंगे।
किसानों का कहना है कि यह अंदोलन आगे भी चलता रहेगा। किसान मजदूर मोर्चा के दिलबाग सिंह ने कहा कि सरकार इन मीटरों के जरिए बिजली प्राइवेट करने जा रही है। उन्होंने बताया कि जो भी मीटर लगाए जा रहे हैं उन्हें पावर कॉम के दफ्तर में जमा करवा दिया जाएगा। उन्होंने पंजाब सरकार और पावर कॉम के अफसर को दो टूक चेतावनी दी है कि उपभोक्ताओं पर किसी तरह की कार्रवाई न की जाए क्योंकि यह मीटर किसान मजदूर मोर्चा उतार रहा है इसलिए जो भी करवाई और जुर्माना करना है वह दिलबाग सिंह पर किया जाए।
Trending Videos
बाक्स में लगे हुए मीटरों की तारें काट कर मीटर उतार लिए गए और तारें जोड़ी गई। किसानों ने कहा कि विभाग की तरफ से जबरदस्ती उक्त मीटर लगाए गए हैं जो विभाग को ही वापस जमा करवाए जाएंगे। किसानों ने सबसे पहला मीटर पूर्व सरपंच चरणजीत सिंह के घर से उतारा। किसानों की तरफ से दस से 12 मीटर उतारे जा चुके है। किसानों का कहना है कि जो जो व्यक्ति उनसे संपर्क करेगा उनके कहने पर मीटर उतार दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों का कहना है कि यह अंदोलन आगे भी चलता रहेगा। किसान मजदूर मोर्चा के दिलबाग सिंह ने कहा कि सरकार इन मीटरों के जरिए बिजली प्राइवेट करने जा रही है। उन्होंने बताया कि जो भी मीटर लगाए जा रहे हैं उन्हें पावर कॉम के दफ्तर में जमा करवा दिया जाएगा। उन्होंने पंजाब सरकार और पावर कॉम के अफसर को दो टूक चेतावनी दी है कि उपभोक्ताओं पर किसी तरह की कार्रवाई न की जाए क्योंकि यह मीटर किसान मजदूर मोर्चा उतार रहा है इसलिए जो भी करवाई और जुर्माना करना है वह दिलबाग सिंह पर किया जाए।