{"_id":"6938fadeb31c4e6b6c0e0a16","slug":"stray-dogs-mauled-an-eight-year-old-boy-in-jangpur-village-ludhiana-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: गांव जांगपुर में आवारा कुत्तों ने आठ साल के मासूम को नोचा, बच्चे को लेकर बिहार गए परिजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana: गांव जांगपुर में आवारा कुत्तों ने आठ साल के मासूम को नोचा, बच्चे को लेकर बिहार गए परिजन
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 10 Dec 2025 10:16 AM IST
सार
हैप्पी का परिवार बिहार का रहने वाला है और उसके पिता शारदा शिव गोपाली की कमजोर आर्थिक हालत के कारण महंगा इलाज करवाने में अक्षम परिवार अब बिहार जा रहा है। गांव वासियों ने परिवार की थोड़ी बहुत मदद की है।
विज्ञापन
घायल बच्चा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हड्डारोड़ी के खूंखार आवारा कुत्तों के झुंड ने लुधियाना के गांव जांगपुर में आठ वर्षीय बच्चे हैप्पी को बुरी तरह नोच डाला। बच्चे के मुंह को भी कुत्तों ने बुरी तरह नोच खाया है। घायल हैप्पी को पहले सिविल अस्पताल मुल्लांपुर दाखा और वहां से लुधियाना ले जाया गया। लुधियाना सिविल अस्पताल से उसे पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया।
हैप्पी का परिवार बिहार का रहने वाला है और उसके पिता शारदा शिव गोपाली की कमजोर आर्थिक हालत के कारण महंगा इलाज करवाने में अक्षम परिवार अब बिहार जा रहा है। गांव वासियों ने परिवार की थोड़ी बहुत मदद की है। हसनपुर स्थित मनुखता दी सेवा समाजसेवी जत्थेबंदी ने परिवार के लिए मुफ्त एम्बुलेंस दी है। इसी एम्बुलेंस में परिवार हैप्पी को लेकर बिहार रवाना हो रहा है।
गौरतलब है कि इसी वर्ष जांगपुर गांव में हड्डारोड़ी के आवारा कुत्तों के झुंड ने 9 वर्षीय बाहरी राज्य के बच्चे को काट खाया था और उसका शव चिथड़ों में बरामद हुआ था। इसके अलावा जांगपुर के नजदीकी गांव हसनपुर में यही कुत्ते तीन बच्चों को मार कर खा चुके हैं। प्रशासन ने तब दबाव में कुछ कुत्तों को पकड़कर नसबंदी की थी लेकिन समस्या खत्म नहीं हुई। अब एक बार फिर कुत्तों ने 8 वर्षीय हैप्पी को नोच कर उसकी बुरी हालत कर दी है।
Trending Videos
हैप्पी का परिवार बिहार का रहने वाला है और उसके पिता शारदा शिव गोपाली की कमजोर आर्थिक हालत के कारण महंगा इलाज करवाने में अक्षम परिवार अब बिहार जा रहा है। गांव वासियों ने परिवार की थोड़ी बहुत मदद की है। हसनपुर स्थित मनुखता दी सेवा समाजसेवी जत्थेबंदी ने परिवार के लिए मुफ्त एम्बुलेंस दी है। इसी एम्बुलेंस में परिवार हैप्पी को लेकर बिहार रवाना हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि इसी वर्ष जांगपुर गांव में हड्डारोड़ी के आवारा कुत्तों के झुंड ने 9 वर्षीय बाहरी राज्य के बच्चे को काट खाया था और उसका शव चिथड़ों में बरामद हुआ था। इसके अलावा जांगपुर के नजदीकी गांव हसनपुर में यही कुत्ते तीन बच्चों को मार कर खा चुके हैं। प्रशासन ने तब दबाव में कुछ कुत्तों को पकड़कर नसबंदी की थी लेकिन समस्या खत्म नहीं हुई। अब एक बार फिर कुत्तों ने 8 वर्षीय हैप्पी को नोच कर उसकी बुरी हालत कर दी है।