सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Four vehicles collide in Ludhiana-Bathinda highway motorcyclist injured

लुधियाना-बठिंडा हाईवे हादसा: चार गाड़ियों में टक्कर, बाइक सवार गंभीर, दो दिन पहले हुई थी तीन युवकों की मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Tue, 09 Dec 2025 10:04 PM IST
सार

लुधियाना-बठिंडा हाईवे पर चार कारों में टक्कर हो गई। चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया। दो दिन पहले इस जगह भयानक हादसा हुआ था। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई थी। तीनों युवक बाइक पर सवार थे और उनकी बाइक की टक्कर ट्रैक्टर ट्राली से हो गई थी।

विज्ञापन
Four vehicles collide in Ludhiana-Bathinda highway motorcyclist injured
क्षतिग्रस्त कार। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हलवारा के लुधियाना-बठिंडा हाईवे पर देर शाम करीब साढ़े 6 बजे चार वाहनों की टक्कर के बाद एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया। हाईवे पर गांव बोपाराय कलां लिंक सड़क के पास चार कारों के आपस में टकराने के दौरान बाइक पर जा रहा गुरमीत सिंह (25) निवासी गांव लील भी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल सुधार ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल स्टाफ से लुधियाना सिविल अस्पताल रेफर कर दिया है। 

Trending Videos


बता दें कि दो दिन पहले इस जगह भयानक हादसा हुआ था। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई थी। तीनों युवक बाइक पर सवार थे और उनकी बाइक की टक्कर ट्रैक्टर ट्राली से हो गई थी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


थाना सुधार की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई और जांच अधिकारी सुखदेव सिंह पुलिस पार्टी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामूली रूप से घायल चौपहिया वाहन सवार सभी को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी गुरदीप सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त सभी वाहनों को थाना सुधार ले जाया गया है। 

गौरतलब है कि दो दिन पर इसी हाईवे पर गांव बोपाराय लिंक सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की टक्कर में बरनाला के गांव गेहल निवासी तीन दोस्तों की मौत हो गई थी और आज सुबह भी ट्रैक्टर ट्राली और जीप की टक्कर में भी कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है। मंगलवार देर शाम हुई चार वाहनों और बाइक दुर्घटना के बाद इस राज मार्ग पर कुछ देर यातायात भी बाधित रहा।

गौरतलब है कि लुधियाना-बठिंडा राज मार्ग पर करीब एक किलोमीटर के इस इलाके में लगातार दुर्घटनाएं होती आ रही हैं। सेम नाले से राज मार्ग की घूमती सड़क और बोपाराय कलां गांव की लिंक सड़क का डिजाइन तकनीकी माहिरों की नजर में गलत है, जिसके चलते आए दिन कीमती जाने जा रही हैं और आम जनता दुर्घटनाओं का शिकार हो रही है। आसपास गांव के पंच सरपंच कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग और सरकार से सड़क का डिजाइन ठीक करके नए सिरे से बनाने की मांग कर चुके हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed