{"_id":"693896e1314cc4158707b82a","slug":"inspector-accused-of-trying-to-take-away-girl-from-home-mother-suffered-heart-attack-bareilly-news-c-4-vns1074-783404-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: दरोगा पर युवती को घर से ले जाने की कोशिश का आरोप, मां को आया हार्ट अटैक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: दरोगा पर युवती को घर से ले जाने की कोशिश का आरोप, मां को आया हार्ट अटैक
संवाद न्यूज एजेंसी, क्योलड़िया (बरेली)
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Wed, 10 Dec 2025 02:42 PM IST
सार
बरेली के क्योलड़िया क्षेत्र में बयान दर्ज करने के बहाने दरोगा ने युवती को घर से जबरन ले जाने की कोशिश की। युवती के परिजनों का आरोप है कि दरोगा निजी गाड़ी से आया था। उसके साथ महिला सिपाही भी नहीं थी।
विज्ञापन
सड़क पर कार के पास खड़ा दरोगा
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के क्योलड़िया क्षेत्र में दो दिन पहले प्रेमी के साथ गई युवती सोमवार को घर लौट आई। उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि मंगलवार को बयान लेने दरोगा अपनी निजी गाड़ी से बिना महिला आरक्षी के ही पहुंच गए। उन्होंने युवती को घर से ले जाने की कोशिश की। परिजनों के विरोध पर दरोगा लौट गए। परिजनों का आरोप है कि पुलिस का रवैया देख पीड़िता की मां संतोष देवी को हार्ट अटैक आया। उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी है। घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है।
Trending Videos
परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले उनकी बेटी किसी युवक के साथ चली गई थी। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी थी। सोमवार को बेटी सकुशल घर आ गई। उसके बाद थाने के दरोगा पीड़िता के घर अपनी निजी गाड़ी से पहुंचे। कहा कि युवती का मेडिकल परीक्षण होगा। परिजनों ने कहा कि वह अपने आप थाने आ जाएंगे। इसके बावजूद दरोगा घर में घुसकर छात्रा को ले जाने की कोशिश करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बनाया दरोगा का वीडियो
महिलाओं ने विरोध किया कि वह अपने साथ महिला आरक्षी लेकर आएं, तब वह बेटी को भेजेंगे। खुद युवती ने कहा कि वह निजी गाड़ी में नहीं जाएगी। महिलाओं के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए। मामला बिगड़ता देख दरोगा गाड़ी लेकर चले गए। घटना का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। दरोगा पर लगे आरोपों की जांच करा ली जाएगी।