{"_id":"6970f1523e72e79355080b45","slug":"an-army-soldier-murdered-his-wife-in-ludhiana-crime-news-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"सेना के जवान ने किया पत्नी का मर्डर: लुधियाना स्थित आर्मी कैंप में तैनात आरोपी; चार साल पहले हुई थी शादी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
सेना के जवान ने किया पत्नी का मर्डर: लुधियाना स्थित आर्मी कैंप में तैनात आरोपी; चार साल पहले हुई थी शादी
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 21 Jan 2026 09:01 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के लुधियाना में सनसनीखेज वारदात हुई है। लुधियाना के शेरपुर चौक स्थित आर्मी कैंप में तैनात सैन्य जवान ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी की शादी चार साल पहले ही हुई थी।
Anuj Crime
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना में सेना के जवान ने पत्नी की हत्या कर दी। शेरपुर चौक स्थित आर्मी कैंप में तैनात सैन्य जवान पर अपनी पत्नी की दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है। मृतका के मायके पक्ष की शिकायत पर थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
मृतका की पहचान 24 वर्षीय प्रिंयका के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान वेस्ट बंगाल निवासी छोटन के रूप में हुई है, जो सेना में सिपाही के पद पर कार्यरत है। वर्तमान में छोटन शेरपुर चौक स्थित आर्मी कैंप में तैनात है। एएसआई दविंदर सिंह ने बताया कि फिलहाल मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतका के पिता प्राबीर, निवासी गांव गोरानगाड़ी, जिला पुरुलिया (वेस्ट बंगाल) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी प्रिंयका की शादी वर्ष 2022 में छोटन के साथ हुई थी। दंपती का एक बच्चा भी है। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही आरोपी द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रिंयका को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।
परिजनों के अनुसार 18 जनवरी को उन्हें बेटी की मौत की सूचना मिली, जिसके बाद वे वेस्ट बंगाल से लुधियाना पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी। उनका आरोप है कि दहेज के लिए की गई मारपीट के दौरान ही प्रिंयका की मौत हुई।
बुधवार को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में मृतका प्रिंयका के शव का पोस्टमार्टम चार डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा किया गया। बोर्ड में डॉ. अवतार सिंह, डॉ. हरप्रीत सिंह, डॉ. अभयदीप और डॉ. हरीश शामिल रहे। पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के सिर में अंदरूनी चोट और गले पर निशान पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि कपड़े से गला दबाने के कारण उसकी मौत हुई है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मामले की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है।