{"_id":"692bc7fc94c8e42caf06fd2e","slug":"gangster-groups-exchange-gunfire-at-wedding-in-ludhiana-two-killed-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: शादी समारोह में तोबड़तोड़ फायरिंग, बचने के लिए इधर-उधर भागे लोग, दूल्हे की मौसी और दोस्त की मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: शादी समारोह में तोबड़तोड़ फायरिंग, बचने के लिए इधर-उधर भागे लोग, दूल्हे की मौसी और दोस्त की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 30 Nov 2025 04:13 PM IST
सार
पंजाब के लुधियाना में शादी समारोह में फायरिंग में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। घटना शनिवार रात की है। गोलियां चलने से शादी में भगदड़ मच गई। लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना में शादी समारोह के दौरान गोलियां चलने की घटना हुई है। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई। पक्खोवाल रोड स्थित बाथ कैस्टल पैलेस में शनिवार रात को शादी समारोह में उस समय भगदड़ मच गई। जब वहां मौजूद दो गैंगस्टर गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां चलनी शुरू हो गई। दोनों तरफ से 50 के करीब राउंड फायर किए गए। इस गोलीबारी में दूल्हे की मौसी और दोस्त की मौत हो गई, जबकि एक समाजसेवी घायल हो गया। इसके अलावा भगदड़ में कई लोग घायल हो गए।
Trending Videos
इस घटना की वजह से शादी समारोह में मातम छा गया। लोग पैलेस छोड़ अपने घरों को निकल गए। इसके अलावा कई लोगों ने कुर्सियों के पीछे छिप कर अपनी जान बचाई तो कर्मचारियों ने टेबलों के पीछे छिप कर खुद को बचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हैरानी की बात यह है कि जिस समय गोलियां चली वहां शादी समारोह में कई राजनीतिक और कई सामाजिक लोग मौजूद थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी और थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया था। जहां महिला सहित दो की मौत हो चुकी थी और समाजसेवी का इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक महिला की पहचान नीरू के रूप में बताई जा रही है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। घायल समाजसेवी जेके डावर की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार मेला ठेकेदार के बेटे की शनिवार को बाथ कैस्टल पैलेस में शादी थी। जहां दोनों गैंगस्टर गुट शामिल थे। दोनों को शादी समारोह में बुलाया गया था। दोनों गुटों में पुरानी रंजिश चल रही थी। दोनों पैसेल में आमने-सामने हो गए। वहां भी पुरानी रंजिश के चलते दोनों गुटों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान शराब के नशे में धुत्त दोनों गुटों के भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों गुटों ने आमने-सामने एक दूसरे पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां चलते ही पूरे पैलेस में भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। शादी समारोह में आई महिला को गोली लगी गई, जबकि वहां साइड पर खाना खा रहे व्यक्ति को गोली लगी। बीच बचाव करने आए समाज सेवी जेके डावर को भी गोली लग गई। कोई कुर्सी के पीछे छिप रहा है तो कोई टेबल के पीछे। हर किसी को चल रही गोली से बचने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।
वहां मौजूद वीआईपी लोगों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें घेरा डाल लिया। जहां खुशियां मनाई जा रही थी वहां चंद मिनटों में मातम का माहौल बन गया। सारा पैलेस कुछ ही समय में खाली हो गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों को निकल गए। इसी दौरान गैंगस्टर भी मौका देख भाग निकले। पुलिस के आने से पहले ही गोलियां चलाने वाले सभी गैंगस्टर फरार हो चुके थे। पुलिस ने पैलेस में पहुंच सीसीटीवी कैमरे चेक करने शुरू कर दिए ताकि पता लगाया जाए कि गोली चलाने वाले कौन कौन थे। एसीपी हरजिंदर सिंह ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है। बाकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों का पता लगा उन्हें काबू कर लिया जाएगा।