Bihar Crime: चिराग पासवान के विधायक को फोन पर धमकी देने वाला आरोपी राहुल गिरफ्तार, पुलिस कर रही आगे की जांच
Bihar News: बताया जा रहा है कि पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की आगे जांच चल रही है।
विस्तार
चिराग पासवान के विधायक को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी राहुल गिरफ्तार कर लिया गया है। विधायक के निजी सचिव ने कुछ दिन पूर्व अहियापुर थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
अहियापुर थाना पुलिस ने आरोपी राहुल कुमार को मोबाइल लोकेशन के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर से दबोचा है। राहुल पर आरोप है कि उसने सीतामढ़ी जिले के बेलसंड से लोजपा (रामविलास) के विधायक अमित कुमार उर्फ रानू को फोन पर धमकी दी थी। मामले में 27 नवंबर को विधायक के निजी सचिव सौरभ कुमार ने थाने में शिकायत दी थी, जिसमें गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया गया था।
पढ़ें: मजदूरी विवाद में सरेआम फायरिंग: पूर्णिया में पिस्तौल निकालकर युवक ने बरसाई गोलियां, महिला उत्पीड़न का भी आरोप
पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की आगे जांच चल रही है। बता दें कि विधायक अमित कुमार रानू मूल रूप से मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित बैकुंठपुरी में रहते हैं।
अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लगातार छापेमारी की गई और आरोपी को श्रमजीवी नगर से पकड़ा गया। आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।