सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Member of terror gang Laanda injured in police encounter in Ludhiana

लुधियाना में पुलिस एनकाउंटर: बदमाश ने की फायरिंग, पुलिस की गोली से हुआ घायल, लंडा गिरोह से जुड़ा है आरोपी

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 01 May 2025 03:22 PM IST
विज्ञापन
सार

लुधियाना पुलिस और एक बदमाश के बीच गोलियां चली है। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है। पुलिस ने आतंकी लंडा गिरोह से जुड़े बदमाश को गिरफ्तार किया है। 

Member of terror gang Laanda injured in police encounter in Ludhiana
आरोपी से पिस्टल बरामद। - फोटो : संवाद
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पंजाब के लुधियाना में वीरवार सुबह पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। लुधियाना के गांव साहिबाना में पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी। पुलिस को देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई है। 

Trending Videos


ताजपुर रोड के गांव साहिबाना इलाके में वीरवार की सुबह उस समय माहौल दहशतमय बन गया जब गैंगस्टर लांडा हरिके के साथी को गिरफ्तार करने के लिए गई पुलिस टीम पर गैंगस्टर ने गोलियां चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर घायल हो गया। लगातार गोलियां चलने की आवाज से गांव के लोग सहम गए। पुलिस की धनाधन पहुंच रही गाड़ियों से लोग घरों में घुस गए। मुठभेड़ में आठ से नौ गोलियां चलाई गई। एक गोली गैंगस्टर के लगी। जिसे पुलिस मुलाजिमों ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


गैंगस्टर की पहचान सुमित उर्फ सोनू के रूप में हुई है। सोनू ने ही कुछ दिन पहले जनकपुरी इलाके में गैंगस्टर पुनीत बैंस के घर के बाहर गोलियां चलाई थी। पुलिस इस मामले में पहले ही आरोपी अक्षय की गिरफ्तारी कर चुकी है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे है। उनकी तलाश में छापामारी की जा रही है। उधर, गैंगस्टर लांडा हरिके के साथी गैंगस्टर सोनू को पुलिस ने सिविल अस्पताल दाखिल कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी बनी हुई है।

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले गैंगस्टर पुनीत बैंस के घर के बाहर गोलियां चलाई गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों का पता लगा लिया था, लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर थे। दो दिन पहले पुलिस ने अक्षय नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी सोनू गैंगस्टर लांडा हरिके के साथ लगातार बातचीत करता है और उसके पूरी तरह से संपर्क में है। वह इस समय ताजपुर रोड पर एक्टिवा पर सवार होकर जा रहा है। 

पुलिस टीम ने सूचना मिलने के बाद आरोपी का पीछा किया। आरोपी भागता हुआ गांव साहिबाना की तरफ जा पहुंचा। जहां आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। आरोपी ने तीन से चार गोलियां चलाई है और पांच से छह गोलियां जवाबी फायरिंग में पुलिस ने चलाई है। जिस दौरान आरोपी घायल हुआ है और पुलिस पार्टी ने उसे काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक बिना नंबर वाली एक्टिवा स्कूटर के साथ साथ अवैध हथियार और कई कारतूस बरामद किए है। 

चार बदमाशों ने चलाई थी बैंस के घर पर गोलियां
गैंगस्टर पुनीत बैंस के घर के बाहर गोलियां चलाने वाले चार थे जिनमें से दो को पुलिस ने काबू कर लिया है, जबकि दो अभी फरार है जिनकी तलाश में छापामारी की जा रही है। आरोपी सुमित की टांग पर गोली लगी है। जो अभी सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। उससे पूछताछ के दौरान कई खुलासे हो सकते है। पुलिस कमिश्नर ने गैंगस्टरों और बदमाशों को साफ संदेश दिया है कि वह खुद को पुलिस के हवाले कर दे या फिर लुधियाना छोड़ जाए नहीं तो उनका भी यहीं हाल होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed