सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Dr. Sumeet Brar Randhawa appointed as director of Science College Jagraon

Ludhiana: जगरांव साइंस कॉलेज को मिला स्थायी डायरेक्टर, डॉ. सुमीत बराड़ रंधावा ने संभाला कार्यभार

संवाद न्यूज एजेंसी, जगरांव (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 28 Jan 2026 08:25 PM IST
विज्ञापन
सार

डॉ. सुमीत बराड़ रंधावा इससे पूर्व गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, लुधियाना में रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत थीं। वहां उन्होंने न केवल प्रशासनिक व्यवस्थाओं को मजबूत किया, बल्कि छात्र विकास से जुड़े कई अहम कार्यक्रमों को भी प्रभावी रूप से लागू किया।

Dr. Sumeet Brar Randhawa appointed as director of Science College Jagraon
डॉ. सुमीत बराड़ रंधावा - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सरकारी सन्मति साइंस एजुकेशन एवं रिसर्च कॉलेज, जगरांव को आखिरकार अपना स्थायी डायरेक्टर मिल गया है। सरकार द्वारा एसोसिएट प्रोफेसर पद पर हुई प्रमोशन के तहत मंगलवार को जारी 21 प्रिंसिपल्स की सूची में डॉ. सुमीत बराड़ रंधावा को कॉलेज का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया। बुधवार को उन्होंने औपचारिक रूप से डायरेक्टर का कार्यभार संभाल लिया।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार, डॉ. सुमीत बराड़ रंधावा इससे पूर्व गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, लुधियाना में रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत थीं। वहां उन्होंने न केवल प्रशासनिक व्यवस्थाओं को मजबूत किया, बल्कि छात्र विकास से जुड़े कई अहम कार्यक्रमों को भी प्रभावी रूप से लागू किया। उनके 19 वर्षों के शैक्षणिक और प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए यह नियुक्ति कॉलेज के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


परिवार सहित कॉलेज पहुंचीं डॉ. बराड़
कार्यभार संभालने के अवसर पर डॉ. सुमीत बराड़ रंधावा के साथ उनके पति कैप्टन अमृतवीर पाल सिंह रंधावा, जैवीर पाल सिंह रंधावा, माता नवतेज कौर बराड़, भाई नगिंदर सिंह बराड़ और भाभी सुखविंदर कौर बराड़ भी कॉलेज परिसर पहुंचे। इस मौके पर रिटायर प्रिंसिपल धर्म सिंह, प्रिंसिपल प्रो. सुमन लता एवं अन्य अध्यापकों ने उन्हें कुर्सी पर बिठाकर नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

2007 से शुरू किया करियर, 19 वर्षों का अनुभव
डॉ. रंधावा ने वर्ष 2007 में सरकारी कॉलेज (लड़कों), लुधियाना से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक सरकारी कॉलेज (लड़कियों) में भी सेवाएं दीं। कॉलेज स्टाफ का मानना है कि उनके अनुभव से साइंस कॉलेज में शैक्षणिक और प्रशासनिक स्तर पर नया इतिहास लिखा जाएगा। इस अवसर पर प्रो. सुमन लता, प्रो. परमिंदर कौर (सेवानिवृत्त प्रिंसिपल), प्रो. जसप्रीत कौर, प्रो. सरिता और प्रो. हरलीन कौर ने भी कॉलेज पहुंचकर डॉ. सुमीत बराड़ रंधावा को शुभकामनाएं दीं।

स्टाफ ने किया गर्मजोशी से स्वागत
कॉलेज की वाइस डायरेक्टर प्रो. निधि महाजन, डॉ. सरबदीप कौर सिद्धू, प्रो. सुमीत सोनी सहित समस्त स्टाफ ने फूलों के गुलदस्ते भेंट कर और मुंह मीठा करवाकर नए डायरेक्टर का गर्मजोशी से स्वागत किया। डायरेक्टर डॉ. सुमीत बराड़ रंधावा ने स्टाफ को भरोसा दिलाया कि सभी के सहयोग से कॉलेज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा। वहीं स्टाफ ने भी उन्हें पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। नए डायरेक्टर की आमद पर बुधवार को दिन भर कॉलेज परिसर में खुशी और उत्साह का माहौल बना रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed