सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   National Games inaugurated in Ludhiana Education Minister Harjot Bains

लुधियाना में नेशनल खेलों का उद्घाटन: शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस बोले-पंजाब में जल्द ही होंगे खेल के 3100 मैदान

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 07 Jan 2026 02:17 PM IST
विज्ञापन
सार

हरजोत बैंस ने बताया कि पंजाब सरकार प्रदेश भर में खिलाड़ियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 3100 नए खेल मैदानों और स्टेडियमों का निर्माण कर रही है। इसके साथ ही हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेलों में कोचों की लगातार भर्ती की जा रही है।

National Games inaugurated in Ludhiana Education Minister Harjot Bains
लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में 69वें नेशनल खेलों का उद्घाटन - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में 69वें नेशनल खेलों का शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के साथ ही राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत धूमधाम और उत्साहपूर्ण माहौल में हुई।
Trending Videos


इस अवसर पर मंत्री बैंस ने स्कूल गेम्स फेडरेशन का ध्वज फहराया और शांति के प्रतीक गुब्बारे उड़ाकर खेल भावना का संदेश दिया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि खेल न केवल आपसी भाईचारे और अनुशासन की भावना विकसित करते हैं, बल्कि युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


मंत्री बैंस ने बताया कि पंजाब सरकार प्रदेश भर में खिलाड़ियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 3100 नए खेल मैदानों और स्टेडियमों का निर्माण कर रही है। इसके साथ ही हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेलों में कोचों की लगातार भर्ती की जा रही है। खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं से पहले तैयारी के लिए आर्थिक सहायता भी समय पर उपलब्ध करवाई जा रही है।

6 जनवरी से 11 जनवरी तक होने वाले इन गेम्स में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी, केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और विद्या भारती स्कूलों की टीमों के साथ हिस्सा ले रहे हैं।

बैंस ने कहा कि 69वें नेशनल स्कूल गेम्स के दौरान, लड़कों और लड़कियों के लिए जूडो अंडर-14, लड़कियों और लड़कों के लिए ताइक्वांडो अंडर-14, लड़कों और लड़कियों के लिए गतका अंडर-19 के कॉम्पिटिशन होंगे। मैच शहर भर में कई जगहों पर होंगे, उन्होंने कहा कि ये कॉम्पिटिशन बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शास्त्री नगर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीएयू लुधियाना और ओपन एयर थिएटर में होंगे। बैंस ने कहा कि यह पंजाब और लुधियाना के लिए बहुत गर्व की बात है कि 69वें नेशनल स्कूल गेम्स यहां हो रहे हैं। पंजाब, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, आंध्र प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 1,000 खिलाड़ी और 350 से ज़्यादा कोच आए हैं।

बैंस ने कहा कि ठंड के मौसम के बावजूद, रहने, खाने और आने-जाने के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए पीसीआर टीमें तैनात की गई हैं और खेल के मैदानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

स्पोर्ट्स में कैपेसिटी बिल्डिंग का ज़िक्र करते हुए, मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, “बॉक्सिंग, हॉकी, कबड्डी और दूसरे स्पोर्ट्स के लिए स्पोर्ट्स नर्सरी में बड़े पैमाने पर कोच रखे जा रहे हैं, और प्लेयर्स की डाइट भी बढ़ाई गई है ताकि वे ट्रेनिंग ले सकें और बेहतर परफॉर्म कर सकें।”

राज्य की स्पोर्ट्स पॉलिसी के बारे में बात करते हुए, शिक्षा मंत्री ने कहा, “पंजाब ने एक स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई है, जिसके तहत पहली बार, जब कोई प्लेयर एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप या ओलंपिक्स के लिए चुना जाता है, तो पंजाब सरकार चुने गए प्लेयर्स को एडवांस फाइनेंशियल मदद देती है। दूसरे राज्यों में मेडल जीतने के बाद ऐसे इंसेंटिव दिए जाते हैं, लेकिन पंजाब अपने प्लेयर्स को एडवांस में सपोर्ट करता है, और इस पॉलिसी के लागू होने के बाद, पंजाब के जीते हुए मेडल्स की संख्या बढ़ी है।”

समारोह के दौरान विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर एकता और अनुशासन का प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय व राज्य स्तर की पदक विजेता खिलाड़ी संदीप कौर ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। इसके बाद राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर स्वर्ण और रजत पदक जीत चुके खिलाड़ियों अश्मीत सिंह, तरनवीर सिंह, खुशवीर कौर, पवनीत कौर, गुरविंदर कौर, इशप्रीत कौर, अनुप्रीति, जानिया सिंह मक्कड़, गुरकरण सिंह और रणजोध सिंह ने संयुक्त रूप से मशाल प्रज्वलित की। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed