{"_id":"69516a96709ad8d3fb095fc4","slug":"warden-was-involved-in-drug-abuse-in-jail-arrested-bathinda-news-c-66-1-spkl1006-101936-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: वार्डन कर रहा था जेल में नशे की सप्लाई, गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: वार्डन कर रहा था जेल में नशे की सप्लाई, गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:06 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बठिंडा। पुलिस ने केंद्रीय जेल में नशीले पदार्थों की सप्लाई के आरोप में जेल वार्डन को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वार्डन कैदियों तक नशीले पदार्थ पहुंचा रहा था। पुलिस और जेल प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी से 27 ग्राम हेरोइन, 21 ग्राम अफीम व 60 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए हैं। आरोपी जेल वार्डन वरिंदर कुमार निवासी गांव खोरपुर जिला फाजिल्का के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी को महिला जेल के अंदर बने सरकारी क्वार्टर से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी जेल के कई कर्मचारी नशा सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके है। आरोपी वरिंदर कुमार बाहरी तस्करों से संपर्क में था। वह जेल में बंद कैदियों को मोटी रकम लेकर नशा सप्लाई करता था। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। वहीं उच्च अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। वार्डन के काॅल रिकॉर्ड, बैंक लेन-देन और संपर्कों की पड़ताल की जा रही है। प्रशासन को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से जेल के अंदर चल रहे नशे के नेटवर्क का पर्दाफाश होगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जा सकेगी।
Trending Videos
बठिंडा। पुलिस ने केंद्रीय जेल में नशीले पदार्थों की सप्लाई के आरोप में जेल वार्डन को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वार्डन कैदियों तक नशीले पदार्थ पहुंचा रहा था। पुलिस और जेल प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी से 27 ग्राम हेरोइन, 21 ग्राम अफीम व 60 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए हैं। आरोपी जेल वार्डन वरिंदर कुमार निवासी गांव खोरपुर जिला फाजिल्का के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी को महिला जेल के अंदर बने सरकारी क्वार्टर से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी जेल के कई कर्मचारी नशा सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके है। आरोपी वरिंदर कुमार बाहरी तस्करों से संपर्क में था। वह जेल में बंद कैदियों को मोटी रकम लेकर नशा सप्लाई करता था। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। वहीं उच्च अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। वार्डन के काॅल रिकॉर्ड, बैंक लेन-देन और संपर्कों की पड़ताल की जा रही है। प्रशासन को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से जेल के अंदर चल रहे नशे के नेटवर्क का पर्दाफाश होगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जा सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन