{"_id":"6928a59526b61eac970105d6","slug":"a-major-change-in-education-a-new-question-answer-pattern-will-enhance-critical-thinking-among-students-mohali-news-c-71-1-spkl1025-136165-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: सेक्टर-91 के सामने रात को निगमकर्मी कूड़े में लगाते हैं आग, लोग नाराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: सेक्टर-91 के सामने रात को निगमकर्मी कूड़े में लगाते हैं आग, लोग नाराज
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। गांव बलियाली के साथ खाली जगह पर नगर निगम की ओर से कूड़ा फेंकने के बाद उसमें आग लगाई जा रही है। सेक्टर-91 में रहने वाले लोगों ने इलाके में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर गंभीर चिंता जताई है। सेक्टर निवासी एडवोकेट जसकरण सिंह ने आरोप लगाया कि नगर निगम मोहाली की तरफ से कूड़ा प्रबंधन में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है।
उनके अनुसार पटियाला की राओ के पास कूड़े में आग लगाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जबकि नगर निगम के वाहनों पर पहले ही जुर्माने और सीलिंग की कार्रवाई हो चुकी है। जसकरण सिंह का कहना है कि निगम के कर्मचारी देर रात कूड़ा जला रहे हैं। कूड़े में आग लगाने से भारी मात्रा में क्षेत्र में धुआं और जहरीली गैस फैल रही है। इस कारण सेक्टर-91 में रहने वाले लोगों को न तो खुलकर सांस लेना संभव हो रहा है। न ही वे अपने घरों से बाहर निकल पा रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 से भी ऊपर पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी से आगे, स्वास्थ्य आपात स्तर को दर्शाता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे पिछले कई हफ्तों से इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कई निवासियों ने बताया कि धुएं के कारण बच्चों और बुजुर्गों में सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायतें तेजी से बढ़ी हैं। निवासियों ने नगर निगम से जल्द से जल्द कार्रवाई करने, क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और कूड़ा जलाने की घटनाओं पर सख्त रोक लगाने की मांग की है। साथ ही, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से हस्तक्षेप कर तुरंत स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित करने और समाधान सुनिश्चित करने की अपील की है।
Trending Videos
उनके अनुसार पटियाला की राओ के पास कूड़े में आग लगाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जबकि नगर निगम के वाहनों पर पहले ही जुर्माने और सीलिंग की कार्रवाई हो चुकी है। जसकरण सिंह का कहना है कि निगम के कर्मचारी देर रात कूड़ा जला रहे हैं। कूड़े में आग लगाने से भारी मात्रा में क्षेत्र में धुआं और जहरीली गैस फैल रही है। इस कारण सेक्टर-91 में रहने वाले लोगों को न तो खुलकर सांस लेना संभव हो रहा है। न ही वे अपने घरों से बाहर निकल पा रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 से भी ऊपर पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी से आगे, स्वास्थ्य आपात स्तर को दर्शाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे पिछले कई हफ्तों से इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कई निवासियों ने बताया कि धुएं के कारण बच्चों और बुजुर्गों में सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायतें तेजी से बढ़ी हैं। निवासियों ने नगर निगम से जल्द से जल्द कार्रवाई करने, क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और कूड़ा जलाने की घटनाओं पर सख्त रोक लगाने की मांग की है। साथ ही, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से हस्तक्षेप कर तुरंत स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित करने और समाधान सुनिश्चित करने की अपील की है।