{"_id":"6928a33f6067b44ed403390c","slug":"the-enforcement-wing-seized-the-goods-and-the-market-reopened-in-the-evening-mohali-news-c-71-1-mli1016-136183-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: एनफोर्समेंट विंग ने उठाया सामान, शाम को फिर सज गया बाजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: एनफोर्समेंट विंग ने उठाया सामान, शाम को फिर सज गया बाजार
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। एनफोर्समेंट विंग ने अंबाला रोड पर वीरवार को कार्रवाई कर कुछ रेहड़ियों को जब्त किया, परंतु हैरानी की बात यह रही कि शाम को फिर रेहड़ियां सड़कों पर नजर आई। लोगों ने इंफोर्समेंट टीम पर सवालिया निशान लगाया है। कुछ लोग कुछ रेहड़ी फड़ी पर कार्रवाई करके मार्केट में अपना दबदबा दिखाना चाहते हैं।
लोगों ने कहा कि नगर परिषद कि इंफोर्समेंट टीम गाड़ियों का तेल और समय दोनों बर्बाद कर रहे हैं, क्योंकि मात्र 24 घंटे में बाजार फिर साज जाता है। जानकारी के अनुसार पटियाला चौक से लेकर प्रीत कॉलोनी के आगे बहुत से दुकानदार अपनी दुकानों के आगे चारपाई रखकर स्टॉल लगाने का किराया भी वसूलते हैं। वह स्टॉल वाले अपनी चारपाई व समान रात के समय उसी दुकान में रखकर चले जाते हैं। इसके अलावा कुछ दुकानों में चारपाई भी रखे हुए हैं ताकि अगर नगर परिषद की टीम बाहर रखी चारपाई उठाकर ले भी जाए तो टीम के जाने के बाद अंदर से नई चारपाई निकाल बाहर रखकर फिर से स्टाल लगा दिया जाता है।
जल्द ही ठोस रणनीति बनाकर, इंफोर्समेंट टीम में काम करने वाले कच्चे कर्मचारियों की लगाम कसी जाएगी। टीम भेजकर दोबारा सामान जब्त किया जाएगा। -अशोक, इंस्पेक्टर, एनफोर्समेंट विंग
Trending Videos
लोगों ने कहा कि नगर परिषद कि इंफोर्समेंट टीम गाड़ियों का तेल और समय दोनों बर्बाद कर रहे हैं, क्योंकि मात्र 24 घंटे में बाजार फिर साज जाता है। जानकारी के अनुसार पटियाला चौक से लेकर प्रीत कॉलोनी के आगे बहुत से दुकानदार अपनी दुकानों के आगे चारपाई रखकर स्टॉल लगाने का किराया भी वसूलते हैं। वह स्टॉल वाले अपनी चारपाई व समान रात के समय उसी दुकान में रखकर चले जाते हैं। इसके अलावा कुछ दुकानों में चारपाई भी रखे हुए हैं ताकि अगर नगर परिषद की टीम बाहर रखी चारपाई उठाकर ले भी जाए तो टीम के जाने के बाद अंदर से नई चारपाई निकाल बाहर रखकर फिर से स्टाल लगा दिया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जल्द ही ठोस रणनीति बनाकर, इंफोर्समेंट टीम में काम करने वाले कच्चे कर्मचारियों की लगाम कसी जाएगी। टीम भेजकर दोबारा सामान जब्त किया जाएगा। -अशोक, इंस्पेक्टर, एनफोर्समेंट विंग