{"_id":"6928a6e0e3b07ed30d01ce70","slug":"garbage-was-dumped-on-the-bridge-over-a-storm-drain-at-night-angering-residents-mohali-news-c-71-1-mli1016-136168-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: रात को बरसाती नाले के ऊपर पुल पर फेंका कचरा, लोग नाराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: रात को बरसाती नाले के ऊपर पुल पर फेंका कचरा, लोग नाराज
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। ढकोली स्थित बरसाती नाले के पुल पर बुधवार को करीब दो ट्रॉली कचरा रातोंरात जमा हो गया। इस कचरे से आने वाली बदबू से लोग और राहगीर परेशान हैं। अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह कचरा पुल के ऊपर किसने जमा किया है। इस मार्ग से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा आते हैं। इसके अलावा भारी संख्या में इस मार्ग पर लोगों का आवागमन होता है। लोग इस मार्ग से नाक, मुंह बंद कर चल रहे हैं।
नाले के मोड़ पर जूतों की सिलाई करने वाले शंभूनाथ ने बताया कि यह कचरा रात के समय डाला गया है।उन्होंने बताया कि वह सुबह करीब नौ बजे सिलाई का काम करने के लिए आए थे। इससे पहले से ही कचरे का ढेर पुल पर जमा था। शंभूनाथ ने बताया कि कचरे से बदबू आ रही है। क्या करें, पेट पालने के लिए काम तो करना ही पड़ेगा। उसने कहा कि बरसाती नाले के किनारे सालभर से बैठता हूं, नाले की सफाई नहीं हुई है। अब यह कचरे का ढेर सार्वजनिक स्थल पर जमा कर दिया है। नगर परिषद को इसकी जानकारी होनी चाहिए और जिसने भी कचरा जमा किया उस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
बदबू से लोग परेशान हैं
इस रास्ते से दिनभर में हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं। यह कचरा दो दिन से जमा है। न तो यह पता चल सका कि यह कचरा किसने जमा किया है। दो दिन से भयंकर बदबू से गुजरने के लिए लोग मजबूर हैं। - डॉ अजय
बीमार हो सकते हैं बच्चे
यहां से पढ़ने वाले बच्चे भी गुजरते हैं। ऐसे में बच्चों के बीमार होने का डर सता रहा है। सालों से नाले की बदबू ही झेलते आ रहे हैं। यह गंंदगी का तोफा और दे दिया गया है। जिसने भी यह कचरा डाला है एमसी को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।- केआर शर्मा
नप नहीं करती कार्रवाई
ढकोली की यह स्थिति नगर परिषद की लापरवाही के कारण है। यहां से न तो समय पर कचरा उठता है। ना ही मनमानी से कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई हो रही है। अगर एमसी कार्रवाई कर दे तो आगे से किसी की कचरा फेंकने की हिम्मत नहीं होगी। -गुरुचरण सिंह
वेरका बूथ के पास गिराया जा रहा कचरा
ढकोली स्थित गुरुद्वारे से पहले वेरका बूथ के पास नाले के किनारे लोग आए दिन कचरा डाल रहे हैं। यह सिलसिला तब भी लगातार जारी है, जब एमसी ने खुले में या सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई व जुर्माना लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। लेकिन हैरानी की बात है कि नगर परिषद ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। लोग भी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। विक्रम ने बताया कि लोग यहां पर कई महीनों से लगातार कचरा डाल रहे हैं, जो कि अवैध है।
नाले के पुल पर कचरा डालने की कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर ऐसा है तो इसकी जानकारी लेकर जल्द ही कचरा उठवा दिया जाएगा। राहगीर और स्थानीय लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। खुले में कचरा फेंकने वालों पर एमसी सख्त कार्रवाई करेगा। -परमिंदर भट्टी, ईओ नगर परिषद
Trending Videos
नाले के मोड़ पर जूतों की सिलाई करने वाले शंभूनाथ ने बताया कि यह कचरा रात के समय डाला गया है।उन्होंने बताया कि वह सुबह करीब नौ बजे सिलाई का काम करने के लिए आए थे। इससे पहले से ही कचरे का ढेर पुल पर जमा था। शंभूनाथ ने बताया कि कचरे से बदबू आ रही है। क्या करें, पेट पालने के लिए काम तो करना ही पड़ेगा। उसने कहा कि बरसाती नाले के किनारे सालभर से बैठता हूं, नाले की सफाई नहीं हुई है। अब यह कचरे का ढेर सार्वजनिक स्थल पर जमा कर दिया है। नगर परिषद को इसकी जानकारी होनी चाहिए और जिसने भी कचरा जमा किया उस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बदबू से लोग परेशान हैं
इस रास्ते से दिनभर में हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं। यह कचरा दो दिन से जमा है। न तो यह पता चल सका कि यह कचरा किसने जमा किया है। दो दिन से भयंकर बदबू से गुजरने के लिए लोग मजबूर हैं। - डॉ अजय
बीमार हो सकते हैं बच्चे
यहां से पढ़ने वाले बच्चे भी गुजरते हैं। ऐसे में बच्चों के बीमार होने का डर सता रहा है। सालों से नाले की बदबू ही झेलते आ रहे हैं। यह गंंदगी का तोफा और दे दिया गया है। जिसने भी यह कचरा डाला है एमसी को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।- केआर शर्मा
नप नहीं करती कार्रवाई
ढकोली की यह स्थिति नगर परिषद की लापरवाही के कारण है। यहां से न तो समय पर कचरा उठता है। ना ही मनमानी से कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई हो रही है। अगर एमसी कार्रवाई कर दे तो आगे से किसी की कचरा फेंकने की हिम्मत नहीं होगी। -गुरुचरण सिंह
वेरका बूथ के पास गिराया जा रहा कचरा
ढकोली स्थित गुरुद्वारे से पहले वेरका बूथ के पास नाले के किनारे लोग आए दिन कचरा डाल रहे हैं। यह सिलसिला तब भी लगातार जारी है, जब एमसी ने खुले में या सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई व जुर्माना लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। लेकिन हैरानी की बात है कि नगर परिषद ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। लोग भी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। विक्रम ने बताया कि लोग यहां पर कई महीनों से लगातार कचरा डाल रहे हैं, जो कि अवैध है।
नाले के पुल पर कचरा डालने की कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर ऐसा है तो इसकी जानकारी लेकर जल्द ही कचरा उठवा दिया जाएगा। राहगीर और स्थानीय लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। खुले में कचरा फेंकने वालों पर एमसी सख्त कार्रवाई करेगा। -परमिंदर भट्टी, ईओ नगर परिषद