{"_id":"692767a1c7b23f25f70e69a7","slug":"a-new-50-mld-stp-will-be-installed-in-ramgarh-bhudda-village-mohali-news-c-71-1-mli1016-136131-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: रामगढ़ भुड्डा गांव में लगेगा 50 एमएलडी का नया एसटीपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: रामगढ़ भुड्डा गांव में लगेगा 50 एमएलडी का नया एसटीपी
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। शहर में जल्द एक नया सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनने जा रहा है। जिसके लिए नगर परिषद व सीवरेज विभाग की ओर से इस पर काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए नगर परिषद व सीवरेज विभाग ने राम गढ़ भुड्डा गांव में पौने दो एकड़ जमीन देख ली है।
और सीवरेज विभाग द्वारा भी इसका करीब 125 करोड़ का बजट भी तय कर लिया गया है। यहां 50 एमएलडी का नया एसटीपी लगाया जाएगा जो ढाई से तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा। यह एसटीपी 15 वर्षों के लिए ढाई लाख की आबादी के लिए कवर करेगा। इस पहले जीरकपुर में एक 18 एमएलडी का एसटीपी लगा हुआ है जो अक्सर ओवर लोड चलता था। नए लग रहे 50 एमएलडी प्लांट के चलते उस पर लोड कम हो जाएगा।
अब समस्या यह है कि जब भी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की बात होती है वहीं उसका विरोध शुरू हो जाता है। क्योंकि कोई भी एसटीपी शहर व आबादी से बाहर लगता है। जीरकपुर के पास आबादी के बाहर कोई जगह ही नहीं है। इस कारण शहर को सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से लगातार जूझना पड़ रहा है।
एसटीपी बनाने के लिए हाउस की सहमति व प्रस्ताव पास होना जरूरी है
कुछ समय पहले डीसी मोहाली नगर परिषद जीरकपुर के प्रशासक थे तो नया एसटीपी लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। अब जब हाईकोर्ट के आदेश पर उदयवीर ढिल्लों नगर परिषद के प्रधान पद पर दोबारा बैठ चुके हैं तो काम की प्रकिया बदल गई है। अब एसटीपी बनाने के लिए हाउस की सहमति व प्रस्ताव पास होना जरूरी है। लेकिन इस संबंध में नगर परिषद के प्रधान उदयवीर ढिल्लों से बात की तो उन्होंने बताया के मेरी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है। न ही किसी ने अभी तक कोई प्रस्ताव इसके लिए डाला है। न तो नगर परिषद द्वारा मुझे कोई जानकारी दी गई है और ना ही सीवरेज विभाग की ओर से कोई जानकारी मुझे दी गई है। अगर जानकारी मिलेगी तो शहर की बेहतरी के लिए काम किया जाएगा। लेकिन लोगों की सहमति के बिना काम नहीं किया जाएगा।
Trending Videos
और सीवरेज विभाग द्वारा भी इसका करीब 125 करोड़ का बजट भी तय कर लिया गया है। यहां 50 एमएलडी का नया एसटीपी लगाया जाएगा जो ढाई से तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा। यह एसटीपी 15 वर्षों के लिए ढाई लाख की आबादी के लिए कवर करेगा। इस पहले जीरकपुर में एक 18 एमएलडी का एसटीपी लगा हुआ है जो अक्सर ओवर लोड चलता था। नए लग रहे 50 एमएलडी प्लांट के चलते उस पर लोड कम हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब समस्या यह है कि जब भी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की बात होती है वहीं उसका विरोध शुरू हो जाता है। क्योंकि कोई भी एसटीपी शहर व आबादी से बाहर लगता है। जीरकपुर के पास आबादी के बाहर कोई जगह ही नहीं है। इस कारण शहर को सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से लगातार जूझना पड़ रहा है।
एसटीपी बनाने के लिए हाउस की सहमति व प्रस्ताव पास होना जरूरी है
कुछ समय पहले डीसी मोहाली नगर परिषद जीरकपुर के प्रशासक थे तो नया एसटीपी लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। अब जब हाईकोर्ट के आदेश पर उदयवीर ढिल्लों नगर परिषद के प्रधान पद पर दोबारा बैठ चुके हैं तो काम की प्रकिया बदल गई है। अब एसटीपी बनाने के लिए हाउस की सहमति व प्रस्ताव पास होना जरूरी है। लेकिन इस संबंध में नगर परिषद के प्रधान उदयवीर ढिल्लों से बात की तो उन्होंने बताया के मेरी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है। न ही किसी ने अभी तक कोई प्रस्ताव इसके लिए डाला है। न तो नगर परिषद द्वारा मुझे कोई जानकारी दी गई है और ना ही सीवरेज विभाग की ओर से कोई जानकारी मुझे दी गई है। अगर जानकारी मिलेगी तो शहर की बेहतरी के लिए काम किया जाएगा। लेकिन लोगों की सहमति के बिना काम नहीं किया जाएगा।