सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Dhakoli road renovation is being done at a cost of Rs 2.86 crore.

Mohali News: 2.86 करोड़ की लागत से हो रहा ढकोली सड़क का रिनोवेशन

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 27 Nov 2025 02:17 AM IST
विज्ञापन
Dhakoli road renovation is being done at a cost of Rs 2.86 crore.
विज्ञापन
दो किलोमीटर सड़क की मरम्मत होगी, चार से पांच दिन में काम होने की उम्मीद
Trending Videos



संवाद न्यूज एजेंसी

जीरकपुर। ढकोली क्षेत्र के लोगों को सड़क पर बने गहरे गड्ढों से निजात मिलने वाली है। के एरिया चौक से लेकर ढकोली रेलवे फाटक तक करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क की रिनोवेशन का काम बुधवार सुबह से शुरू कर दिया गया है। यह कार्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से 2 करोड़ 86 लाख 32 हजार रुपये की लागत से करवाया जा रहा है।


स्थानीय निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि लंबे समय से खराब सड़क के कारण वाहन चालकों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके थे जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया था। अब इस मरम्मत कार्य के शुरू होने से लोगों में राहत की उम्मीद जगी है। लंबे समय से सड़क मरम्मत की मांग उठ रही थी जो अब जाकर पूरी हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नया रास्ता ढकोली और जीरकपुर क्षेत्र में यातायात को काफी हद तक सहज बनाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन




पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर नवदीप सिंह ने बताया कि के एरिया चौक से ढकोली फाटक चौक तक की सड़क की नवीनीकरण किया जाएगा। अगर मौसम अनुकूल रहा और किसी प्रकार की तकनीकी अड़चन न आई तो एक सप्ताह के भीतर ही काम पूरा कर लिया जाएगा। विभाग का लक्ष्य है कि एक सप्ताह के भीतर पूरा आवागमन के लिए सुगम और सुरक्षित बना दिया जाए।



उन्होंने जानकारी दी कि रिनोवेशन के तहत पुराने खराब हिस्सों को हटाकर सड़क को नए सिरे से बनाया जा रहा है। लेयरिंग, रोलिंग और क्वालिटी चेकिंग के बाद सड़क को पूरी तरह मजबूत और टिकाऊ बनाया जाएगा। साथ ही ट्रैफिक को देखते हुए सड़क की चौड़ाई और मोड़ों को भी संतुलित रूप में तैयार किया जा रहा है, ताकि वाहन चालकों को आगे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed