{"_id":"6927675648eb783fb40de335","slug":"dhakoli-road-renovation-is-being-done-at-a-cost-of-rs-286-crore-mohali-news-c-71-1-mli1016-136120-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: 2.86 करोड़ की लागत से हो रहा ढकोली सड़क का रिनोवेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: 2.86 करोड़ की लागत से हो रहा ढकोली सड़क का रिनोवेशन
विज्ञापन
विज्ञापन
दो किलोमीटर सड़क की मरम्मत होगी, चार से पांच दिन में काम होने की उम्मीद
संवाद न्यूज एजेंसी
जीरकपुर। ढकोली क्षेत्र के लोगों को सड़क पर बने गहरे गड्ढों से निजात मिलने वाली है। के एरिया चौक से लेकर ढकोली रेलवे फाटक तक करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क की रिनोवेशन का काम बुधवार सुबह से शुरू कर दिया गया है। यह कार्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से 2 करोड़ 86 लाख 32 हजार रुपये की लागत से करवाया जा रहा है।
स्थानीय निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि लंबे समय से खराब सड़क के कारण वाहन चालकों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके थे जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया था। अब इस मरम्मत कार्य के शुरू होने से लोगों में राहत की उम्मीद जगी है। लंबे समय से सड़क मरम्मत की मांग उठ रही थी जो अब जाकर पूरी हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नया रास्ता ढकोली और जीरकपुर क्षेत्र में यातायात को काफी हद तक सहज बनाएगा।
पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर नवदीप सिंह ने बताया कि के एरिया चौक से ढकोली फाटक चौक तक की सड़क की नवीनीकरण किया जाएगा। अगर मौसम अनुकूल रहा और किसी प्रकार की तकनीकी अड़चन न आई तो एक सप्ताह के भीतर ही काम पूरा कर लिया जाएगा। विभाग का लक्ष्य है कि एक सप्ताह के भीतर पूरा आवागमन के लिए सुगम और सुरक्षित बना दिया जाए।
उन्होंने जानकारी दी कि रिनोवेशन के तहत पुराने खराब हिस्सों को हटाकर सड़क को नए सिरे से बनाया जा रहा है। लेयरिंग, रोलिंग और क्वालिटी चेकिंग के बाद सड़क को पूरी तरह मजबूत और टिकाऊ बनाया जाएगा। साथ ही ट्रैफिक को देखते हुए सड़क की चौड़ाई और मोड़ों को भी संतुलित रूप में तैयार किया जा रहा है, ताकि वाहन चालकों को आगे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जीरकपुर। ढकोली क्षेत्र के लोगों को सड़क पर बने गहरे गड्ढों से निजात मिलने वाली है। के एरिया चौक से लेकर ढकोली रेलवे फाटक तक करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क की रिनोवेशन का काम बुधवार सुबह से शुरू कर दिया गया है। यह कार्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से 2 करोड़ 86 लाख 32 हजार रुपये की लागत से करवाया जा रहा है।
स्थानीय निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि लंबे समय से खराब सड़क के कारण वाहन चालकों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके थे जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया था। अब इस मरम्मत कार्य के शुरू होने से लोगों में राहत की उम्मीद जगी है। लंबे समय से सड़क मरम्मत की मांग उठ रही थी जो अब जाकर पूरी हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नया रास्ता ढकोली और जीरकपुर क्षेत्र में यातायात को काफी हद तक सहज बनाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर नवदीप सिंह ने बताया कि के एरिया चौक से ढकोली फाटक चौक तक की सड़क की नवीनीकरण किया जाएगा। अगर मौसम अनुकूल रहा और किसी प्रकार की तकनीकी अड़चन न आई तो एक सप्ताह के भीतर ही काम पूरा कर लिया जाएगा। विभाग का लक्ष्य है कि एक सप्ताह के भीतर पूरा आवागमन के लिए सुगम और सुरक्षित बना दिया जाए।
उन्होंने जानकारी दी कि रिनोवेशन के तहत पुराने खराब हिस्सों को हटाकर सड़क को नए सिरे से बनाया जा रहा है। लेयरिंग, रोलिंग और क्वालिटी चेकिंग के बाद सड़क को पूरी तरह मजबूत और टिकाऊ बनाया जाएगा। साथ ही ट्रैफिक को देखते हुए सड़क की चौड़ाई और मोड़ों को भी संतुलित रूप में तैयार किया जा रहा है, ताकि वाहन चालकों को आगे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।