{"_id":"6927677a7efacd33de06699c","slug":"truck-hits-car-on-flyover-people-of-same-family-travelling-in-the-car-injured-mohali-news-c-71-1-spkl1025-136152-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: फ्लाईओवर पर ट्रक ने मारी कार को टक्कर, कार में सवार एक ही परिवार के लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: फ्लाईओवर पर ट्रक ने मारी कार को टक्कर, कार में सवार एक ही परिवार के लोग घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। चंडीगढ़-अंबाला नेशनल हाईवे पर दोपहर करीब 2 बजे चंडीगढ़ की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने एक कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि यह कार आगे खड़ी दूसरी कार से जा टकराई, जिससे दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे में पहली कार में सवार परिवार के कई सदस्यों को चोटें आई हैं, जिनमें एक ढाई साल का मासूम बच्चा भी शामिल है। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए जीरकपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया है।
हादसे का मुख्य कारण चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर फ्लाईओवर के ऊपर से लेकर मेट्रो तक लगा भीषण जाम बताया जा रहा है। दरअसल मेट्रो के सामने दूसरी तरफ सड़क किनारे ड्रेन बनाने का काम चल रहा है जीके चलते इस पॉइंट पर बॉटल नेक बन रहा है। जिस कारण फ्लाईओवर के ऊपर और फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड से आने वाले ट्रैफिक को निकलने को कम जगह मिल रही है।
दुर्घटनाग्रस्त कार के चालक कार्तिक अरोड़ा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अंबाला की तरफ जा रहे थे। जाम के कारण उनकी कार फ्लाईओवर पर रुकी हुई थी। तभी अचानक पीछे से आए ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से उनकी कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। टक्कर की वजह से उनकी कार आगे रुकी हुई एक अन्य कार से टकरा गई। कार्तिक ने बताया कि कार में परिवार के कई सदस्य थे, जिन्हें चोटें आई हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम तुरंत पहुंची। टीम ने ट्रक चालक को मौके पर ही काबू कर लिया और उसे आगे की कार्रवाई के लिए जीरकपुर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
हादसे में पहली कार में सवार परिवार के कई सदस्यों को चोटें आई हैं, जिनमें एक ढाई साल का मासूम बच्चा भी शामिल है। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए जीरकपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे का मुख्य कारण चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर फ्लाईओवर के ऊपर से लेकर मेट्रो तक लगा भीषण जाम बताया जा रहा है। दरअसल मेट्रो के सामने दूसरी तरफ सड़क किनारे ड्रेन बनाने का काम चल रहा है जीके चलते इस पॉइंट पर बॉटल नेक बन रहा है। जिस कारण फ्लाईओवर के ऊपर और फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड से आने वाले ट्रैफिक को निकलने को कम जगह मिल रही है।
दुर्घटनाग्रस्त कार के चालक कार्तिक अरोड़ा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अंबाला की तरफ जा रहे थे। जाम के कारण उनकी कार फ्लाईओवर पर रुकी हुई थी। तभी अचानक पीछे से आए ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से उनकी कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। टक्कर की वजह से उनकी कार आगे रुकी हुई एक अन्य कार से टकरा गई। कार्तिक ने बताया कि कार में परिवार के कई सदस्य थे, जिन्हें चोटें आई हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम तुरंत पहुंची। टीम ने ट्रक चालक को मौके पर ही काबू कर लिया और उसे आगे की कार्रवाई के लिए जीरकपुर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।