{"_id":"686c1334c38d1cb8f80c0a4c","slug":"cm-mann-and-kejriwal-inaugurated-stp-established-at-a-cost-of-rs-14526-crore-mohali-news-c-71-1-spkl1025-130931-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: 145.26 करोड़ से स्थापित एसटीपी का सीएम मान और केजरीवाल ने किया उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: 145.26 करोड़ से स्थापित एसटीपी का सीएम मान और केजरीवाल ने किया उद्घाटन
विज्ञापन

मोहाली। शहर के सेक्टर-83 में बना अति अत्याधुनिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। यह एसटीपी 15 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) की क्षमता वाला है। इसे मोहाली की भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। निरीक्षण करने के बाद सीएम मान ने कहा कि इस प्लांट की स्थापना में प्रयुक्त आधुनिक तकनीक को जल्द ही राज्य के अन्य भागों में भी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य राज्य के बहुमूल्य जल को बचाना है, जिससे प्लांट के उपचारित जल का उपयोग अन्य प्रयोजनों के लिए किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जल, वायु और भूमि पर वोटों की कमी के कारण पारंपरिक दलों ने इसकी उपेक्षा की और राज्य के इन गंभीर मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस मौके अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत गर्व और संतोष की बात है कि आज मोहाली के सेक्टर-83 में 15 एमजीडी की क्षमता वाला एसटीपी स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने कुल 145.26 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना को अपग्रेड किया है।
चार राज्यों से डेलीगेट पहुंचे मोहाली
एसटीपी को देखने के लिए देश के चार अलग-अलग राज्यों से डेलीगेट मोहाली पहुंचे। डेलीगेट को दिखाया गया है कि किस तरह से इस प्लांट में लगी हाईटेक मशीनरी काम कर रही है। प्लांट को एडवांस निष्कासन प्रौद्योगिकी का उपयोग करके उन्नत बनाया गया है। 15 एमजीडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा 5 एमजीडी एक उच्च क्षमता वाला अल्ट्राफिल्ट्रेशन तृतीयक उपचार संयंत्र भी स्थापित किया गया है। यह पंजाब का पहला अल्ट्रा फिल्ट्रेशन प्लांट है। इस प्लांट से शुद्ध पानी का उपयोग सिंचाई, सड़क सफाई, शौचालय फ्लशिंग और अन्य उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
चार राज्यों से डेलीगेट पहुंचे मोहाली
एसटीपी को देखने के लिए देश के चार अलग-अलग राज्यों से डेलीगेट मोहाली पहुंचे। डेलीगेट को दिखाया गया है कि किस तरह से इस प्लांट में लगी हाईटेक मशीनरी काम कर रही है। प्लांट को एडवांस निष्कासन प्रौद्योगिकी का उपयोग करके उन्नत बनाया गया है। 15 एमजीडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा 5 एमजीडी एक उच्च क्षमता वाला अल्ट्राफिल्ट्रेशन तृतीयक उपचार संयंत्र भी स्थापित किया गया है। यह पंजाब का पहला अल्ट्रा फिल्ट्रेशन प्लांट है। इस प्लांट से शुद्ध पानी का उपयोग सिंचाई, सड़क सफाई, शौचालय फ्लशिंग और अन्य उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन