{"_id":"6593c47bdb14fd744e0a733e","slug":"hit-and-run-new-law-truck-union-strike-in-mohali-all-update-news-in-hindi-2024-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali Drivers Strike: मोहाली में पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइनें, कई पंप हुए खाली, आफिस जाने वाले परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali Drivers Strike: मोहाली में पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइनें, कई पंप हुए खाली, आफिस जाने वाले परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 02 Jan 2024 01:49 PM IST
सार
पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के लिए पहुंचे ग्राहकों का कहना है कि नियमित रूप से नौकरी पेशा और कारोबार के कारण उन्हें अपने वाहनों में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल या डीजल चाहिए होता है, लेकिन इस वक्त लगभग हर पंप पर तेल की कमी बड़ी समस्या बनती जा रही है।
विज्ञापन
पेट्रोल पंप पर लगी लंबी लाइनें
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक यूनियन की हड़ताल का असर मोहाली में भी दिखने लगा है। साल के दूसरे दिन सुबह ही तमाम पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी लाइन और भीड़ देखने को मिली।
Trending Videos
अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण लोग अपने-अपने वाहनों में जरूरत से ज्यादा ईंधन भरवाने में लगे थे जबकि कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल पूरी से खत्म हो चुका है। लोग बोतलों और केनियों में डीजल भरवा रहे है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फेज-2 एचपी पेट्रोल पंप के मालिक सोहन लाल ने बताया कि उनके पास एक दिन का डीजल व पेट्रोल बचा है। वह भी आज शाम तक खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कल तक भी हड़ताल खत्म होती है तब भी पंप पर सप्लाई पहुंचने में दो दिन लग जाएंगे। पेट्रोल पंपों पर दोपहिया वाहनों में मात्र 500 रुपये और चार पहिया वाहनों में 1000 रुपये तक का ही तेल डाला जा रहा है।
पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के लिए पहुंचे ग्राहकों का कहना है कि नियमित रूप से नौकरी पेशा और कारोबार के कारण उन्हें अपने वाहनों में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल या डीजल चाहिए होता है, लेकिन इस वक्त लगभग हर पंप पर तेल की कमी बड़ी समस्या बनती जा रही है। यहां तक की कई जगह पंप ऑपरेटर इस मौके का फायदा उठाकर साधारण के बजाय पावर और माइलेज वाला ईंधन जबरन बेचने की कोशिश भी कर रहे हैं। नववर्ष पर मोहाली पहुंचे कई पर्यटकों को भी तेल की कमी की समस्या के चलते परेशान होना पड़ रहा है।