{"_id":"6973e38fdce63574740e6296","slug":"interlock-tiles-work-on-nk-sharma-road-is-incomplete-for-three-months-causing-problems-for-commuters-mohali-news-c-71-1-mli1016-138366-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: एनके शर्मा रोड पर इंटरलॉक टाइल्स का काम तीन महीने से अधूरा, राहगीर परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: एनके शर्मा रोड पर इंटरलॉक टाइल्स का काम तीन महीने से अधूरा, राहगीर परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। पूर्व विधायक एनके शर्मा कार्यालय से सिगमा सिटी चौक तक की एनके शर्मा रोड पर इंटरलॉक टाइल्स लगाने का काम बीते नवंबर से जारी है, लेकिन तीन महीने बीतने के बावजूद भी यह अधूरा है। स्थानीय निवासी और दुकानदार इस धीमी गति से परेशान हैं।
बीती रात से हो रही बारिश ने हालात और खराब कर दिए हैं। खोदी गई सड़क में पानी भरने से गहरा गड्ढा बन गया है, जिससे आने-जाने में मुश्किलें हो रही हैं। नगर परिषद के अधिकारियों को सुबह इस गड्ढे की सूचना दी गई, लेकिन शाम तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से अपील की है कि एनके शर्मा रोड के इंटरलॉक टाइल्स के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए, ताकि बारिश और गड्ढों से होने वाली परेशानी और आसपास के घरों को नुकसान होने की आशंका से राहत मिल सके।
काम जल्द पूरा किया जाएगा
इस सड़क पर इंटरलॉक टाइल्स लगाने के काम में देरी क्यों हो रही है, इसकी जानकारी लेकर ठेकेदार को काम शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए जाएंगे।- उदयवीर सिंह ढिल्लों, अध्यक्ष, नगर परिषद जीरकपुर
Trending Videos
बीती रात से हो रही बारिश ने हालात और खराब कर दिए हैं। खोदी गई सड़क में पानी भरने से गहरा गड्ढा बन गया है, जिससे आने-जाने में मुश्किलें हो रही हैं। नगर परिषद के अधिकारियों को सुबह इस गड्ढे की सूचना दी गई, लेकिन शाम तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से अपील की है कि एनके शर्मा रोड के इंटरलॉक टाइल्स के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए, ताकि बारिश और गड्ढों से होने वाली परेशानी और आसपास के घरों को नुकसान होने की आशंका से राहत मिल सके।
काम जल्द पूरा किया जाएगा
इस सड़क पर इंटरलॉक टाइल्स लगाने के काम में देरी क्यों हो रही है, इसकी जानकारी लेकर ठेकेदार को काम शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए जाएंगे।- उदयवीर सिंह ढिल्लों, अध्यक्ष, नगर परिषद जीरकपुर