{"_id":"697524b741758409f8077d71","slug":"power-cut-for-17-hours-situation-worsens-in-baltana-mohali-news-c-71-1-spkl1025-138403-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: 17 घंटे से बिजली गुल, बलटाना में हालात बद से बदतर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: 17 घंटे से बिजली गुल, बलटाना में हालात बद से बदतर
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर के बलटाना क्षेत्र स्थित राम विहार कॉम्प्लेक्स और आसपास के इलाकों में पिछले 17 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे हालात बद से बदतर हो गए हैं। बिजली न होने के कारण पानी की सप्लाई भी पूरी तरह प्रभावित हो गई है और कड़ाके की ठंड में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जॉइंट एक्शन कमेटी फॉर वेलफेयर ऑफ बलटाना रेजिडेंट्स के अध्यक्ष व राम विहार कॉम्प्लेक्स के प्रधान प्रताप सिंह राणा ने प्रशासन के खिलाफ कड़ा रोष जताते हुए कहा कि जीरकपुर को आधुनिक शहर और ‘मिनी गुड़गांव’ बनाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। बुनियादी सुविधाओं की हालत किसी पिछड़े गांव से भी बदतर है।
उन्होंने बताया कि बिजली बंद होने से घरों में पानी की भारी किल्लत पैदा हो गई है, जिससे बुजुर्गों, छोटे बच्चों और बीमार लोगों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार शिकायत के बावजूद न तो कोई संतोषजनक जवाब मिला और न ही समस्या का समाधान हुआ। प्रताप सिंह राणा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो क्षेत्र के लोग जॉइंट एक्शन कमेटी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। स्थानीय निवासियों ने भी जल्द राहत की मांग की है।
Trending Videos
जॉइंट एक्शन कमेटी फॉर वेलफेयर ऑफ बलटाना रेजिडेंट्स के अध्यक्ष व राम विहार कॉम्प्लेक्स के प्रधान प्रताप सिंह राणा ने प्रशासन के खिलाफ कड़ा रोष जताते हुए कहा कि जीरकपुर को आधुनिक शहर और ‘मिनी गुड़गांव’ बनाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। बुनियादी सुविधाओं की हालत किसी पिछड़े गांव से भी बदतर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि बिजली बंद होने से घरों में पानी की भारी किल्लत पैदा हो गई है, जिससे बुजुर्गों, छोटे बच्चों और बीमार लोगों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार शिकायत के बावजूद न तो कोई संतोषजनक जवाब मिला और न ही समस्या का समाधान हुआ। प्रताप सिंह राणा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो क्षेत्र के लोग जॉइंट एक्शन कमेटी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। स्थानीय निवासियों ने भी जल्द राहत की मांग की है।