{"_id":"686c12b669428200400a947c","slug":"land-deal-was-done-by-making-a-fake-agreement-a-case-of-fraud-of-30-lakhs-registered-against-the-property-dealer-mohali-news-c-71-1-mli1010-130934-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: जाली एग्रीमेंट कर जमीन का किया सौदा, प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ 30 लाख धोखाधड़ी का मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: जाली एग्रीमेंट कर जमीन का किया सौदा, प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ 30 लाख धोखाधड़ी का मामला दर्ज
विज्ञापन

मोहाली। जमीन की सौदेबाजी कर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में आईटी सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान सुमीर जुनेजा निवासी फेज-11 के रूप में हुई है। आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-79 के रहने वाले पलविंदर सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है।
55 वर्षीय पलविंदर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उन्होंने आरोपी सुमीर जुनेजा के साथ आधा एकड़ जमीन के संबंध में गांव नूरपुर बेट जिला लुधियाना में खरीद की थी। जमीन का सौदा 1.95 करोड़ रुपये में तय हुआ था। पलविंदर सिंह ने 15 लाख रुपये सुमीर जुनेजा को कैश और 15 लाख रुपये आरटीजीएस किए थे। दोनों पक्षों में एक एग्रीमेंट साइन हुआ और 30 नवंबर 2023 रजिस्ट्री की तारीख रखी गई। तय समय पर सुमीर जुनेजा ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई। जब शिकायतकर्ता पलविंदर सिंह ने अपने तौर पर जांच की तो उन्हें पता चला कि जिस जमीन का सुमीर जुनेजा ने उनके साथ सौदा किया वह जमीन जुनेजा के नाम पर है ही नहीं। जब पलविंदर सिंह ने इस संबंधी सुमीर जुनेजा से बात की तो उसने भरोसा कायम रखने के लिए पलविंदर सिंह को 25 लाख रुपये का चेक दे दिया। वह चेक बाद में बाउंस हो गया। जब शिकायतकर्ता पलविंदर सिंह ने तहसीलदार वेस्ट जिला लुधियाना को पत्र लिखकर जुनेजा के नाम पर गांव नूरपुर बेड में जमीन की मलकियत पूछी तो उन्हें जवाब मिला कि जुनेजा के नाम पर कोई जमीन नहीं है। जुनेजा ने शिकायतकर्ता पलविंदर सिंह के साथ किसी और की जमीन का जाली सौदा करके उनसे 30 लाख रुपये लूट लिए। बाद में पुलिस ने जांच के बाद जुनेजा के खिलाफ थाना आईटी सिटी में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
55 वर्षीय पलविंदर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उन्होंने आरोपी सुमीर जुनेजा के साथ आधा एकड़ जमीन के संबंध में गांव नूरपुर बेट जिला लुधियाना में खरीद की थी। जमीन का सौदा 1.95 करोड़ रुपये में तय हुआ था। पलविंदर सिंह ने 15 लाख रुपये सुमीर जुनेजा को कैश और 15 लाख रुपये आरटीजीएस किए थे। दोनों पक्षों में एक एग्रीमेंट साइन हुआ और 30 नवंबर 2023 रजिस्ट्री की तारीख रखी गई। तय समय पर सुमीर जुनेजा ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई। जब शिकायतकर्ता पलविंदर सिंह ने अपने तौर पर जांच की तो उन्हें पता चला कि जिस जमीन का सुमीर जुनेजा ने उनके साथ सौदा किया वह जमीन जुनेजा के नाम पर है ही नहीं। जब पलविंदर सिंह ने इस संबंधी सुमीर जुनेजा से बात की तो उसने भरोसा कायम रखने के लिए पलविंदर सिंह को 25 लाख रुपये का चेक दे दिया। वह चेक बाद में बाउंस हो गया। जब शिकायतकर्ता पलविंदर सिंह ने तहसीलदार वेस्ट जिला लुधियाना को पत्र लिखकर जुनेजा के नाम पर गांव नूरपुर बेड में जमीन की मलकियत पूछी तो उन्हें जवाब मिला कि जुनेजा के नाम पर कोई जमीन नहीं है। जुनेजा ने शिकायतकर्ता पलविंदर सिंह के साथ किसी और की जमीन का जाली सौदा करके उनसे 30 लाख रुपये लूट लिए। बाद में पुलिस ने जांच के बाद जुनेजा के खिलाफ थाना आईटी सिटी में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन